2 News : ‘मिर्जापुर 3’ के पोस्टर के बाद टीजर भी आया सामने, एल्विश के पिता ने किया खुलासा, चौंक जाएंगे फैंस

प्रतिभाशाली अभिनेता पंकज त्रिपाठी और अली फजल की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के दो सीजन आ चुके हैं। ये दोनों ही सीजन दर्शकों के दिलों पर छा गए। फैंस को अब इस सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच ‘मिर्जापुर 3’ का पहला लुक सामने आ गया है। मुंबई में मंगलवार (19 फरवरी) को आयोजित एक इवेंट में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर कई फेमस वेब सीरीज को लेकर आधिकारिक घोषणा की गई है। प्राइम वीडियो ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के वीडियो शेयर किए हैं।

इसमें ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन का फर्स्ट लुक आउट किया गया है। कुर्सी में लगी आग ये बया कर रही है कि इस बार भी इसकी पावर को हासिल करने के लिए खून-खराबा होगा। अब इसका टीजर भी सामने आ गया है। इसमें ‘कालीन भैया’ और ‘गुड्डू भैया’ को देखा जा सकता है। वीडियो में ‘मिर्जापुर 3’ के कुछ सीन्स देख सकते है। इसमें ‘कालीन भैया’ एक शांत जगह पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वो कहते हैं, “भूल तो नहीं गए हमें?” इसके बाद आप देख सकते है कि कैसे ‘गुड्डू भैया’ और ‘बीना’ ने एक-दूसरे का हाथ थामे हुए है।

सीरीज से श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा, ईशा तलवार की भी झलक देखने को मिली। इस टीजर को देखकर अंदाजा लगया जा सकता है कि ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन कितना धमाकेदार होने वाला है। दो दिन पहले अली फजल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो डायलॉग बोल रहे हैं, “शुरू हम मजबूरी में किए थे, अब मजा… शुरू हम मजबूरी में किए थे, अब और भी ज्यादा मजा आने वाला है। आप तैयार हैं। कल। 19 मार्च। सबकुछ होने वाला है।” सीरीज का पहला सीजन 2018 में वेबकास्ट हुआ था, जबकि 2020 में यह सीरीज दूसरे सीजन के साथ लौटी थी।

एल्विश के पास न कोई लग्जरी गाड़ी है और न ही कोई जमीन या फ्लैट : पिता

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी को तीन दिन बीत चुके हैं। अब एल्विश के पिता रामावतार यादव ने कई नए दावे किए हैं। स्नेक वेनम केस में फंसे एल्विश के पिता का कहना है कि उनके पास कोई ऐसी लग्जरी चीज नहीं, जो वीडियो में देखने को मिलती थीं। मेरा बेटा उधार मांगकर लग्जरी लाइफस्टाइल व्लॉग्स में दिखाया करता था। एल्विश के पास कोई जमीन या फ्लैट नहीं है।

जैसा व्लॉग्स में दर्शाया गया कि एल्विश के पास दुबई में 8 करोड़ रुपए का घर है, वो सरासर गलत है। बता दें कि एल्विश को अपने वीडियो में मर्सिडीज और पोर्श जैसी स्पोर्ट्स कारों के साथ लग्जरी लाइफस्टाइल का शो ऑफ करते देखा जाता रहा है। एल्विश के पिता ने कहा कि उसके पास ऐसी कोई गाड़ी नहीं है। उसके पास केवल एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक वैगन-आर है, वो भी लोन पर ली हुई।

वीडियो में नजर आने वाली सभी लग्जरी चीजें जैसे गाड़ियां वो अपने दोस्तों से शूट के लिए उधार पर लेता है, जिसे बाद में वापस कर देता है। एल्विश के अपराध स्वीकार करने की मीडिया द्वारा चलाई जा रही खबरें पूरी तरह से फर्जी और निराधार हैं। उसने बोला मुझसे तो कुछ पूछा ही नहीं है और मैं क्यों कबूल करूंगा जब मैंने कुछ किया ही नहीं है। उल्लेखनीय है कि एल्विश पर नोएडा पुलिस ने 29 एनडीपीएस एक्ट लगाया है।