अवॉर्ड शो में धोती-कुर्ते में पहुंचे 'मिर्जापुर' के कालीन भैय्या, देसी अंदाज ने लूट ली महफ़िल

मिर्जापुर के कालीन भैय्या के नाम से मशहूर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) हाल ही में जब एक अवॉर्ड शो में पहुंचे तो लोग उन्हें देखते ही दीवाने हो गए। बड़े अवॉर्ड शो में पंकज का देसी अवतार देखने को मिला। उन्होंने ग्रीन कलर का कुर्ता पहना है और सफेद रंग की धोती पहनी हुई है। इस लुक को उन्होंने ब्लू ब्लेजर के साथ पेयर किया हुआ है। पंकज का ये अंदाज देसी तो है लेकिन उन पर काफी फब भी रहा है। इस फंक्शन में उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Wife Mridula Tripathi) भी साथ पहुंची थीं। पंकज की पत्नी मृदुला ने भी हरे संग की साड़ी पहनी हुई थी। दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे। पंकज त्रिपाठी का ये देसी अंदाज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस एक्टर के अंदाज की दिल खोलकर तारीफ कर रहे है।

आपको बता दे, पिछले दिनों पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपने गांव में स्पॉट हुए थे। एक्टर अपने पैतृक गांव बिहार के गोपालगंज जिला के बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव में छुटियां मनाने गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों के साथ खूब मस्ती भी की। यही नहीं उन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर लिट्टी-चोखा भी बनाया, जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। लोगों को पंकज त्रिपाठी का जमीन से जुड़ा हुआ ये चेहरा काफी पसंद आया।

'मिर्जापुर 3' की शूटिंग शुरू

वर्कफ्रंट की बात करे तो पंकज त्रिपाठी इन दिनों 24 जून को रिलीज हुई उनकी फिल्म 'शेरदिलः द पीलीभीत सागा' को लेकर चर्चाः में बने हुए हैं। इस फिल्म से पंकज (Pankaj Tripathi) की पत्नी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें नीरज काबी और सयानी गुप्ता भी मुख्य किरदार निभाते नजर आए। यह टाइगर रिजर्व में हुई असली घटना से प्रेरित कहानी है। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा 'मिर्जापुर 3' की भी शूटिंग शुरू हो चुकी है।