KBC : हरियाणा के मयंक ने रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र के करोड़पति, ये था 15वां सवाल

इन दिनों छोटे पर्दे पर क्विज बेस्ड गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) का 15वां सीजन धूम मचा रहा है। फिलहाल 'केबीसी जूनियर्स वीक' जारी है। इसमें मंगलवार (28 नवंबर) के एपिसोड में महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के 12 साल के मयंक ने 15 सवालों के जवाब देकर 1 करोड़ रुपए अपने नाम किए। साथ ही उन्हें हुंडई की ओर से एक कार भी उपहार में मिली है। हालांकि 8वीं क्लास में पढ़ने वाले मयंक 7 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब नहीं दे पाए। मयंक इस शो में एक करोड़ रुपए जीतने वाले सबसे कम उम्र के कंटेस्टेंट हैं।

मयंक की नॉलेज और शॉर्प माइंड ने दर्शकों के साथ-साथ होस्ट अमिताभ बच्चन को भी काफी इंप्रेस किया। अमिताभ ने मयंक से जो 15वां सवाल पूछा था, वो ये था- ''किस यूरोपीय मानचित्रकार को वो मानचित्र बनाने का श्रेय दिया जाता है, जिसमें नए खोजे गए मालद्वीप को 'अमेरिका' नाम दिया गया था?'' मयंक ने इसका थोड़ा अनुमान तो लगाया लेकिन वे श्योर नहीं थे। ऐसे में उन्होंने अपनी अंतिम लाइफलाइन एक्सपर्ट एडवाइज का प्रयोग किया।

एक्सपर्ट ने सही जवाब बताकर मयंक को 1 करोड़ रुपए जिता दिए। सही जवाब ऑप्शन D यानी मार्टिन वाल्डसीमुल्लर था। इसके बाद अमिताभ भी खुशी से फूले नहीं समाए हैं और उन्होंने मयंक को गले लगा लिया। मयंक का कहना था कि उनके माता-पिता के निरंतर मार्गदर्शन ने उन्हें ये मुकाम हासिल करने में मदद की। इसी के चलते वो ये उपलब्धि हासिल कर सके।

7 करोड़ का सवाल भी था बेहद मुश्किल, मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने मयंक को दी बधाई

‘बिग बी’ ने मयंक से 7 करोड़ का जो सवाल पूछा जो था, वो था- “सूबेदार एनआर निक्कम और हवलदार गजेंद्र सिंह को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान किस शहर में आपूर्ति पहुंचाने के लिए रूस द्वारा रेड स्टार के आदेश से सम्मानित किया गया था?” इसके ऑप्शन थे (A) तब्रिज, (B) सिडॉन, C (बटूमि), D (अल्माटी)। इस सवाल को सुनकर मयंक ने अमिताभ से कहा कि सर मुझे इस सवाल के जवाब का बिल्कुल भी आइडिया नहीं है।

अमिताभ ने मयंक को कहा कि गलत जवाब देने से अच्छा है कि आप इस गेम को क्विट कर दें। मयंक ने बिना देर लगाए गेम को 1 करोड़ के जवाब के साथ ही खत्म किया और घर पर 1 करोड़ की रकम लेकर गए। इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन A यानी तब्रिज। मयंक की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने उन्हें बधाई दी है। मनोहरलाल ने मयंक के पिता प्रदीप कुमार को कहा कि आपके बेटे ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उन्हें जल्द ही चंडीगढ़ बुलाया जाएगा।