एक्टर मनोज बाजपेयी (55) ने हाल ही में एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे जान उनके फैंस के रौंगटे खड़े हो जाएंगे। मनोज ने ‘द लल्लनटॉप’ के साथ बातचीत में कहा कि फिल्म '1971' की शूटिंग के दौरान 2-3 बार जान पर बन आई थी। सबसे डरावना हादसा तब हुआ, जब हम सभी रवि किशन, मैं, मानव कौल, कुमुद मिश्रा और दीपक डोबरियाल एक जीप में बैठे थे। सीन में जीप को पहाड़ी से उतरते हुए कैमरे के पास आना था, जबकि दाईं तरफ गहरी खाई थी। मानव उस वक्त मस्तीखोर स्वभाव के थे और मुझे चिढ़ाने में मजा लेते थे।
मैंने मानव को समझाया कि रास्ता खतरनाक है, सावधानी से गाड़ी चलाएं। लेकिन उन्होंने मेरी बात मजाक में ले ली। मजाक करते-करते उन्होंने जीप का कंट्रोल खो दिया। गाड़ी खाई की तरफ बढ़ने लगी और हमें लगा कि हमारी जान चली जाएगी। मानव भी डर के मारे सहम गए थे तभी एक बड़े पत्थर से जीप रुक गई। मैंने सबको जीप में शांत रहने को कहा। फिर टीम ने हमें एक-एक कर सावधानी से बाहर निकाला। वो हादसा वाकई जानलेवा था।
मनोज ने हंसते हुए कहा कि अब जब भी मानव मिलते हैं, बस गालियां देता हूं! उल्लेखनीय है कि '1971' अमृत सागर द्वारा निर्देशित और अमृत सागर व पीयूष मिश्रा द्वारा लिखी गई फिल्म है। साल 2007 में आई इस फिल्म को फैंस ने खूब प्यार दिया था। उल्लेखनीय है कि मनोज ने साल 1994 में 'बैंडिट क्वीन' फिल्म से अपने करिअर की शुरुआत की थी। वे 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए हैं।
मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘द फैमिली मैन 3’ के एपिसोड की संख्या...‘द फैमिली मैन’ ओटीटी की सबसे पॉपुलर और हिट वेब सीरीज में से एक है। इसके दोनों सीजन पसंद किए गए। फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मनोज ने इंटरव्यू के दौरान इसको लेकर अपडेट दी। मनोज ने कहा कि फिलहाल टीम ‘द फैमिली मैन 3’ के लास्ट सीक्वेंस की शूटिंग कर रही है। ऐसे में प्रोडक्शन फेज दिसंबर में ही खत्म होने की उम्मीद है। हालांकि एक वेब सीरीज के लिए पोस्ट-प्रोडक्शन प्रोसेस सबसे ज्यादा टाइम टेकिंग होता है और आम तौर पर इसे पूरा होने में लगभग 9 से 12 महीने लगते हैं।
इस दौरान के टाइम का इस्तेमाल शो को कई भाषाओं में डब करने, सब टाइटल देने, एडिट करने और वर्ल्डवाइड मार्केटिंग स्ट्रेटजी को डवलप करने के लिए किया जाता है। चूंकि इस प्रक्रिया में 2025 में कई महीने लगेंगे। एक लंबा-चौड़ा टाइम होता है। मेरा ख्याल है कि अगली दिवाली के आस-पास आ जानी चाहिए। शो के एपिसोड की संख्या एडिटिंग पूरा होने के बाद तय की जाएगी, लेकिन टीम इस पर तेजी से काम कर रही है। बता दें कि ‘द फैमिली मैन’ के डायरेक्टर राज और डीके हैं।