‘मणिकर्णिका’ ने पीछे छोड़ा ‘उरी’ को, वीकेंड में कमाई उससे ज्यादा

गत 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 42.55 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अपने पहले वीकेंड के 42.55 करोड़ के कारोबार के साथ ही इस फिल्म ने इस वर्ष की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी’ को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 35.73 करोड़ का कारोबार किया था। उरी ने पहले दिन 8.20 करोड़, जबकि मणिकर्णिका ने पहले 8.75 करोड़ का कारोबार किया है।

हालांकि इस फिल्म के कारोबार में दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.75 करोड़ का कारोबार करने वाली मणिकर्णिका ने शनिवार को 18.10 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि रविवार को 3रे दिन इसने 15.70 करोड़ का कारोबार किया।

महारानी लक्ष्मीबाई के रूप में कंगना रनौत ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। इस फिल्म में उनके अतिरिक्त कोई नायक नहीं है। पूरी फिल्म को अपने अभिनय के सशक्त कंधों पर उठाने वाली कंगना रनौत को चरित्र भूमिकाओं में कई दूसरे ख्यातनाम सितारों ने सहयोग किया जिनमें मुख्य हैं डैनी, सुरेश ओबेराय, कुलभूषण खरबंदा, अतुल कुलकर्णी और अंकिता लोखंडे जिनकी यह पहली फिल्म है। अंकिता ने इस फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभाया है। उनकी भूमिका छोटी लेकिन बेहद असरकारक रही है।

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के तीन दिन के कारोबार को देखते हुए उम्मीद की जा रही है यह फिल्म अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। सोमवार से गुरुवार के मध्य इसके बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ के लगभग कारोबार करने का अनुमान है।