अर्जुन कपूर से ब्रेकअप की खबरों पर मलाइका अरोड़ा ने कह डाली यह बात, बेटे अरहान की परवरिश को लेकर कहा...

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ समय से पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार लाइमलाइट में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स और सामने नजर आ रही चीजों को देख लग रहा है कि फिलहाल उनकी एक्टर अर्जुन कपूर के साथ कैमेस्ट्री बिगड़ी हुई है। हाल ही अर्जुन की बर्थडे पार्टी में मलाइका नदारद थीं। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अर्जुन को विश भी नहीं किया। सोशल मीडिया पर उनके ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है।

हालांकि दोनों ने ही इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। अब मलाइका ने ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट किया है। मलाइका ने हैलो मैगजीन से रिलेशनशिप और ट्रॉलिंग को लेकर बात की। मलाइका ने कहा कि मैंने किसी तरह अपने चारों ओर एक मैकेनिज्म या कहें ढाल बना लिया है, जहां से मैं नेगेटिविटी को अब और अंदर नहीं आने देती। मैंने खुद को इससे अलग कर लिया है चाहे वो लोग हों, काम का माहौल हो, सोशल मीडिया हो या ट्रॉल्स।

जैसे ही मुझे वो नेगेटिविटी महसूस होती है, मैं तुरंत पीछे हट जाती हूं। यह कुछ ऐसा है जो मैंने समय के साथ करना सीखा है। ये मुझ पर पहले ही हावी हो जाता था और जिससे मैं रात को सो नहीं पाती थी। अगर मैं कहूं कि ये चीजें मुझे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करती हैं तो मैं झूठ बोलूंगी। मैं भी इंसान हूं और इसलिए मैं रोऊंगी, टूट जाऊंगी और ट्रॉल होने से जुड़े सारे इमोशंस का सामना करूंगी लेकिन आप इसे कभी पब्लिकली नहीं देखेंगे।

जब मलाइका से प्यार के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं हार्डकोर रोमांटिक हूं। मैं कभी भी सच्चे प्यार के आइडिया पर गिवअप नहीं करूंगी चाहे कुछ भी हो जाए। मैं टिपिकल स्कॉर्पियो हूं तो मैं आखिरी तक अपने प्यार के लिए लड़ूंगी लेकिन मैं बहुत रियलिस्टिक भी हूं और मुझे पता है कहां पर लाइन खींचनी है।

मलाइका ने बेटे अरहान को दी यह सीख

मलाइका ने अपने बेटे अरहान खान की परवरिश के बारे में भी खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने अपने एक्स हजबैंड अरबाज खान के साथ मिलकर बेटे की को पैरेंटिंग कैसे की, इसमें कैसे बैलेंस बनाया। मलाइका ने कहा कि जिंदगी ऐसी ही है। हम दोनों जानते थे कि बाकी सब चीजो के बावजूद और दो एडल्ट्स के बीच क्या हुआ होगा, इसका असर कभी भी बच्चे पर नहीं पड़ना चाहिए और हमने को पैरेंटिंग का एक अलग तरीका निकाला।

मैं हमेशा इस चीज का ध्यान रखती थी कि अरहान को उनके राइट्स का एहसास हो और वह खुद से अपने काम करना सीखे। मैं एक मां के रूप में चाहती थीं कि अरहान दूसरों की इज्जत करे और बिना अपनी प्रिविलेज और दूसरों पर भरोसा किए बिना काम करे। मैंने अरहान से हमेशा कहा है कि उन्हें अपने दम पर सब कुछ हासिल करना होगा। उन्हें इस बात पर डिपेंडेंट नहीं रहना है कि उनके माता-पिता कौन है। उल्लेखनीय है कि मलाइका ने अरबाज संग तलाक के कुछ साल बाद अर्जुन के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया था।