नम्रता शिरोडकर को बर्थडे पर पति महेश बाबू ने हर दिन बेहतर बनाने के लिए दिया धन्यवाद, इस अंदाज में किया विश

साउथ इंडियन स्टार महेश बाबू को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। वे उन्हें भगवान की जैसे पूजते हैं। महेश बाबू इन दिनों अपनी फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। बहरहाल आज का दिन सोमवार (22 जनवरी) महेश बाबू के लिए एक और कारण से खास बन पड़ा है। इसका कारण है उनकी पत्नी एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर का जन्मदिन।

उन्होंने नम्रता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए खास पोस्ट शेयर की है। नम्रता 52 साल की हो गई हैं। महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम पर नम्रता की एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वे मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। फोटो में नम्रता मैरून रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा, “हैप्पी बर्थडे एनएसजी…(ब्लैक हार्ट इमोजी) के साथ। महेश बाबू ने इस पोस्ट में लिखा, “प्यार और एकजुटता से भरे एक और साल के लिए आभारी हूं। मेरे हर दिन को बेहतर बनाने के लिए धन्यवाद।”

उन्होंने इस पोस्ट के साथ प्यार भरे इमोजी भी शेयर किए हैं और लिखा “आपका 2024 शानदार हो!!.” इस पर नमृता ने लिखा, “धन्यवाद एमबी, तुम्हें घर पर याद कर रही हूं।” नम्रता की बेटी सितारा ने भी मां के लिए खूबसूरत पोस्ट शेयर की है। नम्रता-महेश के एक बेटा गौतम भी है। नम्रता का जन्म 22 जनवरी 1977 को मुंबई में हुआ था। कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकीं नम्रता इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपने पति महेश बाबू के साथ लग्जरी लाइफ जी रही हैं।

शादी से पहले महेश बाबू ने नम्रता शिरोडकर के सामने रखी थी ये शर्त

बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद नम्रता ने साल 2000 में तेलुगू फिल्म 'वामसी' साइन की, जिसमें लीड रोल में महेश बाबू थे। सेट पर दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई, जो बाद में प्यार में तब्दील हुई। वे एक-दूसरे को दिल दे बैठे। नम्रता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि महेश बाबू ने उनके सामने शर्त रखी थी कि अगर वह शादी करना चाहती हैं तो उन्हें एक्टिंग करिअर को अलविदा कहना होगा।

वे इस बारे में बिलकुल स्पष्ट थे कि उन्हें काम करने वाली पत्नी नहीं चाहिए। हालांकि शादी के लिए नम्रता ने भी कुछ शर्ते रखी थीं, जिन्हें महेश ने भी माना था। नम्रता ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर वह शादी के बाद हैदराबाद रहेंगी तो महेश को अपार्टमेंट में शिफ्ट होना पड़ेगा क्योंकि वह बंगले में रहने में थोड़ी असहज थीं।

इस वजह से शादी के बाद महेश बाबू अपार्टमेंट में रहने लगे थे। नम्रता ने सलमान खान की फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाद में वे 'कच्चे धागे', 'वास्तव', 'पुकार', 'अलबेला', 'दिल विल प्यार व्यार' जैसी फिल्मों में दिखीं। बता दें कि नम्रता एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की बड़ी बहन है।