2 News : शादी से पहले महीप ने इनके साथ किया वन नाइट स्टैंड, विक्रांत ने ट्रॉलर्स को ऐसे दिया जवाब, वीडियो...

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' काफी चर्चित रही है। अब तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं। एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर भी इस शो का हिस्सा रही हैं। अब महीप ने रौनक राजानी को दिए इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी पर खुलकर बात की। महीप ने कहा कि मेरा और संजय का रिलेशन बहुत सिंपल था। मैं पार्टी में एक आदमी से मिली और मैंने उसके साथ वन नाइट स्टैंड किया। तब मुझे नहीं पता था कि वो मेरा होने वाला पति है।

आपको एक मजेदार बात बताती हूं, संजय के घर में पार्टी चल रही थी और मैं उस पार्टी में घुस गई। मैं नशे में धुत थी और उस हालत में संजय ने मुझे अपने पूरे परिवार से मिलवाया। वे बोले, आप लोगों को पता है न मेरे परिवार में कौन-कौन है? अनिल, सुनीता, श्री (श्रीदेवी) और यहां मैं...नशे में धुत।” उन्होंने मुझे उस हाल में देखने के बावजूद अपनाया।

कहा, ‘वाह, हमारी होने वाली बहू क्या शानदार है।’ उन्होंने पूरे मन से मेरा स्वागत किया। तब प्रपोज करने का जमाना नहीं था। न ही तब इंस्टाग्राम था। तो हुआ क्या था हम 1900 (नाइट क्लब) में थे। हम नशे में थे और पार्टी कर रहे थे। संजय ने कहा, 'ठीक है, हम शादी कर रहे हैं।' मैं टकीला शॉट्स ले रही थी। मैंने कहा, 'ठीक है, ठीक है।' बस इतना ही था। बता दें, महीप और संजय की शादी साल 1997 में हुई थी। उनके बेटी शनाया और बेटा जहान कपूर हैं।

विक्रांत मैसी को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के लिए मिल रही हैं धमकियां

एक्टर विक्रांत मैसी की पिछले साल आई फिल्म ‘12वीं फेल’ ने उन्हें जबरदस्त शौहरत दिलाई। वे तब से ही लगातार सुर्खियों में हैं। आज शुक्रवार (15 नवंबर) को विक्रांत की मूवी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। विक्रांत को इसके लिए लगातार धमकियां मिल रही हैं और सोशल मीडिया पर ट्रॉल भी किया जा रहा है। अब एक वीडियो में विक्रांत उन पर भड़क रहे लोगों को जवाब देते नजर आ रहे हैं।

विक्रांत बोलते है, “नमस्कार, आज आप लोगों के बीच मैं अपने मन की कुछ बातें शेयर करना चाहता हूं। ज्यादा समय नहीं लूंगा। अधिकतर लोग जानते हैं कि मेरी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सिनेमाघरों में लग रही है। सोशल मीडिया पर खास तौर पर इस फिल्म को लेकर मुझे लेकर और इस फिल्म को बनाने वाले लोगों की नीयत को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं और खास तौर पर उन लोगों को, जिन्होंने मुझे डराने की कोशिश की है और धमकाने की कोशिश की है।

प्लीज एक बार फिल्म देखिए, उसके बाद आपकी जो भी प्रतिक्रिया है, उसे व्यक्त कीजिए। प्लीज बिना फिल्म देखें कोई भी जजमेंट पास ना करें। मैंने और इस फिल्म की टीम के हर सदस्य ने अपनी लिमिटेड क्षमता के साथ सच का साथ देने की पूरी कोशिश की है और मुझे नहीं लगता कि सच का साथ देना कोई गुनाह है. अगर भविष्य में भी मुझे सच का साथ देना होगा तो मैं हमेशा सच के साथ खड़ा रहूंगा। ये गलत है कि इस फिल्म को बिना देखे उसके बारे में कुछ भी कहना। तो प्लीज पहले मूवी को देखिए, उसके बाद आपको जो भी कहना है, उसका आपको पूरा अधिकार है. उतना ही जितना मुझे अपनी बात रखने का अधिकार है।”