विष्णु के दशावतार पर बनेगा महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स, 12 साल में आएंगी 7 एनिमेटेड फिल्में

भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार भगवान विष्णु के दशावतार को समर्पित एक ऐसा विशाल एनिमेटेड ब्रह्मांड रचा जा रहा है, जो अगले एक दशक तक दर्शकों को आध्यात्मिकता और सिनेमा का अद्वितीय संगम प्रदान करेगा। Hombale Films और Kleem Productions ने मिलकर महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स (Mahavatar Cinematic Universe) की घोषणा कर दी है, जिसमें विष्णु के दस अवतारों में से सात प्रमुख अवतारों को भव्य एनिमेटेड फिल्मों के रूप में पेश किया जाएगा।

फिल्मों की क्रमिक योजना और रिलीज़ कैलेंडर

इस यूनिवर्स की शुरुआत 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली 'महावतार नरसिंह' से होगी और अंत 2037 में 'महावतार कल्कि पार्ट 2' के साथ होगा। पूरे यूनिवर्स की रिलीज़ शृंखला इस प्रकार है:

—Mahavatar Narsimha – 2025

—Mahavatar Parshuram – 2027

— Mahavatar Raghunandan – 2029

—Mahavatar Dwarkadhish – 2031

—Mahavatar Gokulananda – 2033

—Mahavatar Kalki Part 1 – 2035

—Mahavatar Kalki Part 2 – 2037

ये सभी फिल्में 3D और पाँच भारतीय भाषाओं में रिलीज होंगी, जिससे यह श्रृंखला राष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ग के दर्शकों से जुड़ सकेगी।

निर्माताओं और निर्देशकों की प्रतिक्रियाएं

फ्रेंचाइज़ी के निर्देशक अश्विन कुमार ने कहा, “यह सिर्फ एक फिल्म श्रृंखला नहीं, बल्कि ‘भारत’ की आत्मा को रूपांतरित करने वाला एक आध्यात्मिक अनुभव होगा। दशावतार की यह यात्रा हर आयु वर्ग के लिए चेतना का एक नया द्वार खोलेगी।”

वहीं निर्माता शिल्पा धवन ने उत्साह के साथ कहा, “यह महागाथा केवल स्क्रीन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह एक सांस्कृतिक क्रांति बनकर उभरेगी — कॉमिक्स, गेम्स, डिजिटल कंटेंट और कलेक्टिबल्स के ज़रिए।”

Hombale Films के प्रवक्ता ने बताया, “हम समय और सीमाओं से परे ऐसी कहानियों में विश्वास रखते हैं जो आत्मा को छू लें। महावतार हमारे लिए भारतीय आध्यात्मिकता को विश्व मंच पर पेश करने का एक सशक्त माध्यम है।”

मल्टी-प्लेटफॉर्म यूनिवर्स: फिल्म से आगे की सोच

महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स केवल फिल्मों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे एक व्यापक सांस्कृतिक मंच के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस यूनिवर्स के अंतर्गत दर्शकों को कॉमिक बुक्स और ग्राफिक नॉवेल्स के माध्यम से अवतार कथाओं की चित्रात्मक झलक मिलेगी, वहीं इंटरएक्टिव वीडियो गेम्स के जरिए वे स्वयं इन दैवीय कहानियों का हिस्सा बन सकेंगे। इसके अलावा डिजिटल शॉर्ट्स की श्रृंखला उन लोगों तक पहुंचेगी जो मोबाइल और ऑनलाइन माध्यमों पर अधिक समय बिताते हैं। साथ ही, कलेक्टिबल मर्चेंडाइज़िंग — जैसे मूर्तियां, पोस्टर्स, कार्ड्स और अन्य संग्रहणीय वस्तुएं — इस यूनिवर्स को एक जीवंत अनुभव में बदल देंगी। इस तरह महावतार, परंपरा और तकनीक का संगम बनकर आधुनिक दर्शकों को भारतीय संस्कृति की गहराइयों से जोड़ने का कार्य करेगा।

इस तरह यह यूनिवर्स आधुनिक युवा पीढ़ी को पौराणिक कथाओं से जोड़ने का एक नया और तकनीकी दृष्टि से समृद्ध प्रयास होगा।

पहली फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ से होगी शुरुआत

इस श्रृंखला की पहली फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ का निर्देशन अश्विन कुमार कर रहे हैं, जबकि निर्माण शिल्पा धवन, कुणाल देसाई और चैतन्य देसाई कर रहे हैं। Hombale Films द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी। इसमें भगवान विष्णु के चौथे अवतार, नरसिंह अवतार, की कथा को एनिमेशन के ज़रिए विशाल कैनवस पर पेश किया जाएगा — वह भी उच्चतम तकनीकी और दृश्य प्रभावों के साथ।

महावतार यूनिवर्स एक ऐसा प्रयास है जो भारतीय मिथकों को समकालीन रूप में पुनर्परिभाषित करेगा। यह न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को ग्लोबल दर्शकों तक पहुंचाएगा, बल्कि भारत को एक नई पौराणिक सिने-क्रांति की ओर ले जाएगा।

यदि आप राम, कृष्ण, परशुराम, और कल्कि जैसे अवतारों की कालजयी कहानियों को फिर से जीवंत रूप में देखना चाहते हैं, तो महावतार यूनिवर्स का इंतज़ार कीजिए — जहां भारत की आत्मा, एनीमेशन की कला में गूंजेगी।