जूही चावला को माधुरी दीक्षित सहित इन सितारों ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, जानें...

एक्ट्रेस जूही चावला आज शनिवार (13 नवंबर) को 54 साल की हो गईं। इस मौके पर उन्हें फैंस के साथ साथी कलाकार सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं। जूही की समकालीन हीरोईन माधुरी दीक्षित ने भी उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है। 90 के दशक में माधुरी और जूही को इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन में गिना जाता था। दोनों एक के बाद एक सुपर हिट फिल्में देती थीं। उनके बीच कोल्ड वॉर की भी खबर थी लेकिन माधुरी की इस पोस्ट से ऐसा जरा भी नहीं लगता।

माधुरी ने जूही के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा-सुंदरता को जन्मदिन की बधाई। जूही आपने मनोरंजन की दुनिया में बहुत बड़ा योगदान दिया है। कयामत से कयामत तक से लेकर गुलाब गैंग तक आपने अपनी हर भूमिका में हमेशा किया है। आप हमेशा की तरह चमकती रहें।’ दोनों साल 2014 में रिलीज हुईं ‘गुलाब गैंग’ नाम की फिल्म में थीं। इसमें नायिका तो दूसरी नेगेटिव भूमिका में थीं। अब जूही बिजनेस में बिजी हैं, जबकि माधुरी रियलिटी शो को जज करती दिखती हैं।


रवीना टंडन, भाग्यश्री और फरहा खान ने जूही के लिए लिखा...

जूही चावला को एक्ट्रेस रवीना टंडन, भाग्यश्री, कोरियोग्राफर फरहा खान ने भी शुभकामनाएं दी हैं। रवीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जूही के साथ अपनी एक अनदेखी तस्वीर शेयर की। बर्थडे नोट पर उन्होंने लिखा सभी मस्ती, हंसी, बीते साल और मीठी यादें और उसमें जूही सबसे अच्छी है। भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की जिसमें वे एक लाल और सफेद साड़ी पहने हुए दिखीं, जबकि दूसरी ओर जूही को एक चमकदार गुलाबी और सफेद सलवार सूट में प्यारी सी मुस्कान के साथ देखा जा सकता है। कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे गॉर्जियस!! जिस लड़की की कयामती मुस्कान है, ऐसी ही रहो, मस्कुराती रहो। इंस्टाग्राम पर फराह ने जूही के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे अपने जन्मदिन के अवसर पर उनके लिए और पेड़ लगाएंगी।


कयामत से कयामत तक मूवी रही जूही के करिअर का टर्निंग पॉइंट

चुलबुली अदाकारा जूही चावला ने अपने अभिनय के दम पर खास पहचान बनाई है। जूही का जन्म 13 नवंबर 1967 को अम्बाला (हरियाणा) में हुआ था। पढ़ाई पूरी करने के बाद जूही ने वर्ष 1984 में मिस इंडिया प्रतियोगिता का खिताब जीता। जूही ने 1986 में मल्टी स्टारर फिल्म 'सल्तनत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। साल 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' जूही की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। उनके अपोजिट आमिर खान थे। जूही की प्रमुख फिल्मों में राजू बन गया जैंटलमैन, बोल राधा बोल, डर, दरार, दीवाना मस्ताना, यस बॉस, इश्क, डुप्लीकेट, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, जख्म, दीवाना मस्ताना, लोफर, माई ब्रदर निखिल, गुलाबी गैंग, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा आदि शामिल हैं।

जूही ने फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, अशोका और चलते-चलते जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है। जूही ने कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगू, पंजाबी और बंगाली भाषा की फिल्में भी की हैं। जूही सोनी टीवी के रियलिटी शो झलक दिखला जा की जज रहीं। जूही पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले कुछ सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी हुई हैं। जूही ने साल 1995 में उद्योगपति जय मेहता से शादी की। उनके दो बच्चे जाह्नवी और अर्जुन हैं।