आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामाराव की जिन्दगी पर बनी निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) की फिल्म ‘लक्ष्मीज एनटीआर (Lakshmi NTR) ’ अपने ट्रेलर जारी होने के बाद से ही आंध्र प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनने के साथ ही विवादों में आ गई है। इस फिल्म का विवाद सत्ताधारी दल द्वारा मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू को पीठ में छुरा घोंपने वाला बताने पर किया जा रहा है। तेदेपा नेताओं ने फिल्म के एक गाने पर भी आपत्ति जताई है जिसमें नायडू का किरदार पीठ पर वार करने वाले एक शख्स के रूप में नजर आ रहा है। तेदेपा विधायक एस.वी.एस.एन वर्मा ने इस गाने को सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से हटाने के लिए आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। बीते महीने उच्च न्यायालय ने इस पर सेंसर बोर्ड और फिल्म निर्माता को नोटिस जारी किया था।
फिल्मकार राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने गुरुवार को फिल्म ‘लक्ष्मीज एनटीआर (Lakshmi NTR)’ का ट्रेलर रिलीज किया जो अभिनेता से राजनेता बने एन.टी.रामाराव पर आधारित है। ट्रेलर के रिलीज होने के बाद आंध्र प्रदेश में एक नया विवाद शुरू हो गया है। यह फिल्म पूर्व मुख्यमंत्री एनटीआर की लक्ष्मी पार्वती से दूसरी शादी के बारे में है जिसके बाद तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक का परिवार विभाजित हो गया था और आखिर में उनके दामाद एन. चंद्रबाबू नायडू ने वर्ष 1995 में पार्टी और सरकार की बागडोर संभाली थी।
वर्मा ने ट्वीट कर कहा, ‘यह रहा अब तक की सबसे गंभीर और नाटकीय प्रेम कहानी का ट्रेलर। आप सभी को वेलेंटाइन डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’ इसके बाद वर्मा ने ट्वीट कर बताया कि ट्रेलर को केवल डेढ़ घंटे में 10 लाख व्यूज मिल गए हैं। उन्होंने इसे ‘भगवान एनटीआर का आशीर्वाद’ बताया। इस तीन मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एनटीआर की बायोपिक लिखने के लिए उनके जीवन में लक्ष्मी पार्वती का नाटकीय रूप से प्रवेश होता है और फिर परिवार के खिलाफ उनसे शादी होती है। ट्रेलर में वर्ष 1994 के चुनाव में उनकी धमाकेदार जीत, चंद्रबाबू नायडू का विद्रोह, उसके बाद के घटनाक्रम और आखिरकार 1996 में एनटीआर के निधन को भी चित्रित किया गया है। फिल्म का ट्रेलर 22 फरवरी से सिनेमाघरों में देखा जा सकेगा। वहीं, वर्मा की फिल्म ने नायडू और तेदेपा नेताओं को नाराज कर दिया है। अप्रैल और मई में चुनावों के मद्देनजर तेदेपा नेताओं को लगता है कि यह विवादित फिल्म पार्टी को नुकसान पहुंचा सकती है।