कुमार गौरव हुए 61 साल के, चॉकलेटी हीरो ने ‘लव स्टोरी’ से कमाया था ‘नाम’, जानें और भी बातें

जबरदस्त रोमांटिक मूवी ‘लव स्टोरी’ से मशूहर हुए एक्टर कुमार गौरव का आज रविवार (11 जुलाई) को 61वां जन्मदिन है। ‘लव स्टोरी’ मूवी के गाने आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। इसमें कुमार गौरव के अपोजिट एक्ट्रेस विजेता पंडित थीं। कुमार गौरव के पिता ‘जुबली कुमार’ के नाम से लोकप्रिय अभिनेता राजेन्द्र कुमार थे। इन्होंने शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से पढ़ाई पूरी की। चॉकलेटी हीरो की इमेज रखने वाले कुमार गौरव की पहली फिल्म 1981 में आई ‘लव स्टोरी’ थी। फिल्म का निर्माण उनके पिता राजेंद्र कुमार और निर्देशन राहुल रवैल ने किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए। कुमार गौरव युवाओं के बीच जल्द ही जाने-माने सितारे बन गए।


संजय दत्त की बहन से हुई है कुमार गौरव की शादी

कुमार गौरव की सुपरहिट फिल्म ‘नाम’ का जिक्र ना हो तो, कहानी अधूरी है। इस फिल्म में कुमार गौरव ने कमाल की एक्टिंग की। इस फिल्म के ‘चिट्ठी आई है आई है’ और ‘तू कल चला जाएगा’ गाने ने दर्शकों को सिनेमाघर में खूब रुलाया था। इस फिल्म को कुमार गौरव और राजेंद्र कुमार ने प्रोड्यूस किया था। इसका कारण संजय दत्त के करियर को संभालना बताया जाता है क्योंकि उस दौर में वे नशे के आदी हो गए थे। फिल्म से पहले कुमार गौरव की शादी संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से हो चुकी थी। फिल्म को बनाने का आइडिया डायरेक्टर महेश भट्ट का था।


बॉलीवुड से दूर होकर बन गए हैं बिजनेसमैन

कुमार गौरव ने जितनी तेजी के साथ सफलता हासिल की, उतनी ही तेजी से वे असफल भी होते चले गए। एक समय ऐसा आया कि वे बड़े पर्दे से बिल्कुल गायब हो गए। फिल्म इंडस्ट्री में बेशक कुमार गौरव का सिक्का नहीं जम पाया लेकिन वो आज एक बड़े बिजनेसमैन हैं और वहां पर जमकर नाम और पैसा काम रहे हैं। उनका मालदीव में ट्रैवेल का बिजनेस है। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन का बिजनेस भी करते हैं और लाइमलाइट से दूर रहते हैं। लव स्टोरी और नाम के अलावा कुमार गौरव की प्रमुख फिल्मों में तेरी कसम, स्टार, लवर्स, रोमांस, हम हैं लाजवाब, ऑलराउंडर, गूंज, फूल, इंद्रजीत, कांटे शुमार हैं।