‘जेलर’ ने पहले दिन ही दिखा दिया ट्रेलर, कमाई में तीसरे नंबर पर आई, इधर ‘आदिपुरुष’ OTT पर रिलीज

साउथ इंडिया में यूं तो कई कलाकार है, जिनका जबरदस्त क्रेज है लेकिन रजनीकांत की बात ही कुछ और है। उनके प्रति फैंस की तगड़ी दीवानगी दिखती है। वे अपने सुपरस्टार को भगवान की जैसे पूजते हैं। तब ही तो रजनीकांत की जो भी फिल्म आती है, उस पर शानदार रिस्पोंस नजर आता है। अब उनकी फिल्म ‘जेलर’ रिलीज हुई है। इसने पहले ही दिन यानी गुरुवार (10 अगस्त) को ताबड़तोड़ कमाई कर डाली।

सिनेमाघरों में दर्शक टूट पड़े। फिल्म को फैंस के साथ समीक्षकों का भी प्यार मिल रहा है। डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार की फिल्म 'जेलर' के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क के अनुसार 'जेलर' ने 43.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फिल्म ने तमिल में 35.5 करोड़, तेलुगू में 7.55 करोड़ और हिंदी में 25 लाख रुपए कमाए। यह इस साल तमिलनाडु में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। ओपनिंग के मामले में यह केरल में भी साल 2023 में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ उभरी है।

'जेलर' शाहरुख खान की 'पठान' और प्रभास की 'आदिपुरुष' के बाद इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली तीसरी फिल्म है। 'जेलर' में रजनीकांत के साथ मोहनलाल, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि भी हैं। रजनीकांत ने करीब 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। उन्होंने पहली दफा मोहनलाल के साथ स्क्रीन शेयर की है।

500 करोड़ के बजट वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को झेलना पड़ा विरोध

प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन जैसे सितारों के साथ लंबे-चौड़े बजट में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' ने सिनेमाघरों में दम तोड़ दिया था। रामायण के पात्रों के साथ छेड़छाड़ के कारण इसे काफी विरोध झेलना पड़ा। अब मेकर्स ने गुपचुप ही इसे शुक्रवार (11 अगस्त) को ओवर द टॉप (OTT) यानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है। डायरेक्टर ओम राउत की यह 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी।

फिल्म को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है। अमेजन प्राइम पर इसे साउथ की चार भाषाओं तेलुगू, तमिल, मलयालम व कन्नड़ में देखा जा सकता है, जबकि नेटफ्लिक्स पर फिल्म का हिंदी वर्जन उपलब्ध है। फिल्म मूल रूप से तेलुगू और हिंदी में बनी थी। इसके बाद इसे दूसरी भाषाओं में डब किया गया। इस फिल्म को खूब हाइप दी गई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 286 करोड़ रुपए कमाए। इससे ओटीटी राइट्स 250 करोड़ में बिके थे।