2 News : 5वें दिन और नीचे आया ‘टाइगर 3’ की कमाई का ग्राफ, इमरान ने सलमान के लिए कही यह बात

दिवाली (12 नवंबर) के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ ने धमाकेदार शुरुआत की थी। लग रहा था कि सुपरस्टार सलमान खान की यह फिल्म लंबे समय तक धूम मचाएगी, लेकिन मौजूदा हालात देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के तेवर ढीले पड़ने शुरू हो गए हैं। रिलीज से पहले फैंस जितने क्रेजी थे, उनमें अब वह उत्साह नजर नहीं आ रहा। इसी का नतीजा है कि फिल्म की कमाई भी लगातार घटती जा रही है।

हालांकि उम्मीद है कि वीकेंड (शनिवार-रविवार) को दर्शकों का अच्छा रिस्पोंस मिलेगा। बहरहाल मूवी की कमाई के 5वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर 3' ने गुरुवार को भारत में 18.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। अब इसका कुल कलेक्शन 187.65 करोड़ रुपए हो गया है।

इसका मतलब है कि अभी इसे 200 करोड़ी बनने के लिए और इंतजार करना होगा। 'टाइगर 3' ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़ और चौथे दिन 21.1 करोड़ रुपए कमाए थे। बता दें कि 'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है। इसकी शुरुआत साल 2012 में 'एक था टाइगर' से हुई थी और फिर आई 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान'।

इमरान हाशमी ने ‘टाइगर 3’ में विलेन की भूमिका पर शेयर किया अनुभव

‘टाइगर 3’ में फिल्मों में सीरियल किसर के रूप में मशहूर इमरान हाशमी ने विलेन का रोल अदा किया है। इमरान ने इस किरदार को लेकर पहली बार बात की। इमरान ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि कि यशराज फिल्म्स (YRF) के कास्टिंग हेड शानू शर्मा ने डायरेक्टर मनीष शर्मा के साथ एक मीटिंग के लिए मुझे बुलाया था।

वे चाहते थे कि स्पाई-थ्रिलर फिल्म में मैं विलेन बनूं। ये सुनकर मैं हैरान रह गया। मैं पहले थोड़ी उलझन में था, क्योंकि इससे पहले मैंने ग्रे रोल ही निभाए थे। मैंने पहली कभी भी एक विलेन का किरदार नहीं निभाया था। जब आप विलेन शब्द सुनते हैं, तो आपके दिमाग में कुछ पहले से गढ़ी धारणाएं उभर आती हैं।

मैंने आम तौर पर पॉजीटिव रोल्स ही निभाए हैं या फिर कुछ ग्रे किरदार लेकिन मैं उस गहराई, बारीकियों और डिटेल से इंप्रेस हुआ जिसके साथ यह किरदार लिखा गया था। मैं सलमान को काफी समय से जानता हूं। वह मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं। मैं 'डरता' नहीं था। जब आप अपने को-एक्टर को नहीं जानते तो आप आम तौर पर डर जाते हैं लेकिन यह मेरे साथ तब हुआ था जब मैंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया, लेकिन यहां नहीं।