Box Office Collection : दूसरे दिन भी ‘सावरकर’ पर भारी पड़ी ‘मडगांव एक्सप्रेस’, ‘योद्धा’ और ‘शैतान’ का हाल भी जान लें

एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ और कुणाल खेमू के डायरेक्शन वाली ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने शुक्रवार (22 मार्च) को सिनेमाघरों में दस्तक दी। दोनों फिल्में अलग-अलग जोनर की हैं। पहले बात करते हैं रणदीप की फिल्म की। राजनेता और क्रांतिवीर विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक में रणदीप लीड एक्टर हैं। यह डायरेक्टर के रूप में रणदीप की पहली फिल्म है।

इसमें ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘बिग बॉस 17’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सावरकर की पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म को लेकर उम्मीद थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म ने मात्र 1.15 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की। इसके बाद माना जा रहा था कि शायद शनिवार को कमाई में जबरदस्त उछाल आए, लेकिन कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिला।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 23 मार्च को 2.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया। फिल्म की टोटल कमाई 3.40 करोड़ रुपए हो गई है। अब बात करते हैं कॉमेडी ड्रामा ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की। इसमें अविनाश तिवारी, दिव्येंदु और प्रतीक गांधी के मेन रोल हैं। इसकी कहानी तीन दोस्तों की है, जो गोवा ट्रिप पर जाते हैं और वहां उनके साथ अजब-गजब कांड हो जाता है। फिल्म ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन शनिवार को इसकी कमाई का आंकड़ा 3 करोड़ रुपए रहा। इसकी दो दिन की कमाई 4.50 करोड़ हो चुकी है।

‘योद्धा’ में नहीं हो पा रहा खास सुधार, ‘शैतान’ का सिनेमाघरों में चल रहा है सिक्का

सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ देशभर में दूसरे शनिवार को 9वें दिन सिर्फ 1.42 करोड़ का बिजनेस कर पाई। 15 मार्च को रिलीज हुई फिल्म की टोटल कमाई 27.57 करोड़ ही हो पाई है, जबकि इसका बजट 55 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। ‘योद्धा’ का निर्देशन सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने मिलकर किया है, जिसमें दिशा पाटनी और राशि खन्ना ने भी अहम भूमिका निभाई है।

दूसरी ओर, अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म 'शैतान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फिर उछाल आया है। फिल्म को रिलीज हुए दो सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया लेकिन इसे अभी भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्म के 16वें दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने शनिवार को 4.30 करोड़ रुपए की कमाई की। विकास बहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म अब तक 120 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।