Box Office Collection : ओपनिंग डे पर फेल हुई ‘मैं अटल हूं’, ‘हनुमान’ सहित इन 6 फिल्मों का भी जान लें हाल

एक्टर पंकज त्रिपाठी की बहुचर्चित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ शुक्रवार (19 जनवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर आधारित है। इसमें पंकज की दमदार एक्टिंग देखने को मिली। उनका लुक हर ओर चर्चा बटोर रहा है। माना जा रहा था कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 1 करोड़ रुपए ही कमाए।

फिल्म बनाने में 20 करोड़ तक खर्च हुआ है और इसे करीब 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर अपना परफोरमेंस सुधारने में सफल रहेगी। फिल्म में वाजपेयी के जीवन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात को दिखाया गया है। इसमें वाजपेयी के पीएम बनने, राम मंदिर विवाद, कवि और राजनीतिक करिअर पर फोकस किया गया है। फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का निर्देशन रवि जाधव ने किया है।

इसे ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने लिखा है। यह भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियो का प्रोडक्शन है और इसे विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली ने प्रोड्यूस किया है। बता दें कि पंकज की पिछले साल दो फिल्में ‘ओएमजी 2’ और ‘फुकरे 3’ फिल्म रिलीज हुई थी। खास बात ये है कि दोनों ने ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। भले ही इनमें पंकज मेन हीरो नहीं थे, लेकिन वे दर्शकों की वाहवाही लूटने में कामयाब हुए थे।

महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ 200 करोड़ पार, तेजा सज्जा की ‘हनुमान’...

पिछले शुक्रवार यानी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में 4 फिल्में ‘गुंटूर कारम’, ‘हनुमान’, ‘मैरी क्रिसमस’ और ‘कैप्टन मिलर’ रिलीज हुई थी। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ ने 8वें दिन शुक्रवार (19 जनवरी) को 3 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही उसकी भारत में कमाई 110.90 करोड़ रुपए हो गई है।

इसने वर्ल्डवाइड 7 दिन तक के आंकड़ों के आधार पर 200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। तेलुगू स्टार तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ ने 8वें दिन 9.50 करोड़ रुपए कमाए। इसकी भारत में कमाई 98.80 करोड़ और वैश्विक स्तर पर 150 करोड़ रुपए पहुंच गई है। बता दें ‘हनुमान’ 20 करोड़ तो ‘गुंटूर कारम’ 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी है।

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की ‘मैरी क्रिसमस’ ने पहले हफ्ते 14 करोड़ 75 लाख रुपए का कलेक्शन करने के बाद दूसरे शुक्रवार को 52 लाख रुपए का बिजनेस किया। इसकी टोटल कमाई 15 करोड़ 27 लाख रुपए हो चुकी है। धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' ने सैकंड फ्राइडे को 1 करोड़ रुपए का बिजनेस करने के बाद भारत में 41 करोड़ 67 लाख रुपए कमा लिए हैं।

21 दिसंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने 30वें दिन 19 जनवरी को 20 लाख रुपए कमाए और उसकी भारत में कुल कमाई 225.87 करोड़ हो गई। इसी तरह 22 दिसंबर को आई प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने शुक्रवार को 29वें दिन 20 लाख रुपए अपने खाते में डाले और इसका भारत में कुल कलेक्शन 405.63 करोड़ रुपए हो गया है।