‘घूमर’ की फिरकी में नहीं फंसे दर्शक, पहले दिन की कमाई बेहद कम, ‘गदर 2’ हुई 300 करोड़ी क्लब में शामिल

डायरेक्टर आर. बाल्की की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘घूमर’ शुक्रवार (18 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इसमें अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म का काफी प्रमोशन किया गया। इसमें अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया की मदद ली। हालांकि पहले दिन की कमाई देखकर लगता है कि ‘घूमर’ सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में सफल नहीं रही, जबकि इसमें फिल्म की कहानी, डायरेक्शन, अभिषेक-सैयामी की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है।

‘घूमर’ को पिछले सप्ताह रिलीज हुई तीन बड़ी फिल्मों ‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’ और ‘जेलर’ के कारण नुकसान उठाना पड़ा। फिल्म ओपनिंग डे पर 1 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। इसने मात्र 85 लाख रुपए कमाए। हालांकि क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से ‘घूमर’ को अच्छे रिव्यू मिले हैं और इसे एक प्रेरणादायक फिल्म बताया जा रहा है।

कहानी एक महिला क्रिकेटर पर आधारित है, जो बाद में एक एक्सीडेंट की वजह से दायां हाथ गंवा देती है। हालांकि इसके बाद भी उसका देश के लिए क्रिकेट खेलने का सपना बरकरार रहता है और तमाम संघर्ष के बाद कोच अभिषेक बच्चन की मदद से वह क्रिकेट खेलती है। पहले वह बल्लेबाज होती हैं, लेकिन बाद में गेंदबाज बनकर कहर बरपाती हैं।

‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ‘ओएमजी 2’ और ‘जेलर’...

इस बीच, सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का जलवा कायम है। फिल्म ने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के मुताबिक फिल्म ने 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार (18 अगस्त) को 19.5 करोड़ की कमाई की है जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 304.13 करोड़ हो गई। 300 करोड़ कमाने वाली 'गदर 2' 12वीं हिंदी फिल्म बन गई है।

वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ‘गदर 2’ ने 369 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म का बजट मात्र 80 करोड़ का है। अब ‘ओएमजी 2’ पर नजर डाल ली जाए। फिल्म ने 18 अगस्त को यानी रिलीज के 8वें दिन 4.75 करोड़ रुपए कमाए। इसकी कुल कमाई 89.80 करोड़ रुपए हो गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़, दूसरे दिन 15.03 करोड़, तीसरे दिन 17.55 करोड़, चौथे दिन 12.06 करोड़, पांचवें दिन 17.02 करोड़, छठे दिन 7.02 करोड़ और सातवें दिन 5.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

वैसे फिल्म वर्ल्डवाइड बिजनेस के हिसाब से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत की ‘जेलर’ का हाल भी देख लिया जाए। पूरी दुनिया में धूम मचाने वाली ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। इसने 18 अगस्त को 9 करोड़ रुपए कमाए। इसका भारत में कुल कलेक्शन 244.85 करोड़ रुपए हो गया है। दुनियाभर में यह 407.17 करोड़ रुपए कमा चुकी है।