बॉक्स ऑफिस पर आई बहार, दूसरे दिन भी ‘ओएमजी 2’ पर भारी पड़ी ‘गदर 2’, रजनीकांत की ‘जेलर’ 100 करोड़ी

बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' का सुरूर छाया हुआ है। फैंस इन दोनों फिल्मों पर ही जमकर प्यार लुटा रहे हैं। पहले माना जा रहा था कि दो बड़े स्टार्स की फिल्में एकसाथ एकदिन रिलीज होने से दोनों को नुकसान झेलना पड़ेगा, लेकिन अब इनकी परफोरमेंस देखकर ऐसा नहीं लग रहा। चलिए अब नजर डालते हैं दोनों फिल्मों के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर।

सनी देओल की ‘गदर 2’ शनिवार (12 अगस्त) को भी अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ पर काफी भारी पड़ी। पहले दिन रिकॉर्डतोड़ 40 करोड़ रुपए कमाने वाली ‘गदर 2’ ने अपनी फॉर्म बरकरार रखी और 43 करोड़ रुपए कूट डाले। यानी दो दिन मिलाकर उसकी कमाई 83 करोड़ रुपए पहुंच गई है। चूंकी फिल्म के केंद्र में हिंदुस्तान-पाकिस्तान है इसलिए 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) तक इसकी कमाई का आंकड़ा 175 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।

फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर व मनीष वाधवा के भी अहम रोल हैं। अब ‘ओएमजी 2’ के बिजनेस की बात भी कर लें। इसने भी दूसरे दिन कमाई में सुधार किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इसका 15 करोड़ का कारोबार रहा, जबकि पहले दिन फिल्म के खाते में 10 करोड़ रुपए आए थे। इसका मतलब है कि इसकी कमाई 25 करोड़ हो चुकी है।

फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है रजनीकांत का जादू

साउथ इंडियन मूवीज के सुपरस्टार रजनीकांत (72) की फिल्म ‘जेलर’ भी पूरे देश में धूम मचा रही है। रजनीकांत ने दो साल बाद इस मूवी से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है। उनका क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म गुरुवार (10 अगस्त) को रिलीज हुई थी और इसने 3 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।

‘जेलर’ ने तीसरे दिन शनिवार को 35 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कलेक्शन 109.10 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने पहले दिन 48.35 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें 37.6 करोड़ केवल तमिल भाषा की थी। 10.2 करोड़ तेलुगु, 0.2 कन्नड़ और 0.35 हिंदी भाषा में थी। दूसरे दिन फिल्म ने 25 करोड़ कमाए।

फिल्म दुनियाभर में कमाई के आधार पर 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है। फिल्म 225 करोड़ के बजट में बनी है। बताया जा रहा है कि रजनीकांत 110 करोड़ की फीस ली है। फिल्म में राम्या कृष्णन, मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, विनायकन और योगी बाबू ने भी अपनी छाप छोड़ी है।