‘फाइटर’ ने दूसरे दिन कमाई में लगाई शानदार जंप, कायम है ‘हनुमान’ का क्रेज भी, इन 2 फिल्मों का भी जानें हाल

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ दो दिन पहले गुरुवार (25 जनवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस पर दर्शक भरपूर प्यार लुटा रहे हैं। हालांकि देशभक्ति से ओत-प्रोत इस फिल्म के लिए पहले दिन का कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक कम रहा, लेकिन दूसरे यानी गणतंत्र दिवस पर कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया। इसको वीकेंड (शनिवार-रविवार) का भी फायदा मिलेगा।

ऐसे में दावा किया जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर जाएगी। हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। ‘फाइटर’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 26 जनवरी को भारत में लगभग 39 करोड़ रुपए कमाए। इसका पहले दिन का कलेक्शन 22.50 करोड़ रुपए रहा था। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 61.50 करोड़ रुपए हो गया है।

गणतंत्र दिवस पर सरकारी छुट्टी होने से लोग सिनेमाघरों की ओर खिंचे चले आए। ‘फाइटर’ में संजीदा शेख, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह ऋतिक और दीपिका की एक साथ पहली फिल्म है। ट्रेंड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ‘फाइटर’ का रिव्यू अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।

तरण ने लिखा है कि ये फिल्म एक स्मार्टली बुना गया प्रॉडक्ट है। फिल्म देश के शूरवीरों को सच्ची श्रद्धांजलि भी है। उन्होंने फिल्म को 4.5 स्टार दिए हैं। इस बीच ‘फाइटर’ को कई देशों में बैन का भी सामना करना पड़ रहा है। फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को छोड़कर खाड़ी देशों ने फिल्म को रिलीज करने से इंकार कर दिया है।

तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ भारत में कमा चुकी है 150 करोड़ रुपए से ज्यादा

प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी एक्टर तेजा सज्जा और एक्ट्रेस अमृता अय्यर अभिनीत फिल्म 'हनुमान' का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने 15वें दिन 26 जनवरी को 8.50 करोड़ रुपए की कमाई की। अब 'हनुमान' का कुल कलेक्शन 158.90 करोड़ रुपए हो गया है। महेश बाबू अभिनीत फिल्म 'गुंटूर कारम' के डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास हैं। इस मूवी ने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया।

अब यह पटरी से उतरती नजर आ रही है। 'गुंटूर कारम' ने 15वें दिन 66 लाख रुपए की कमाई की, जिससे इसका कुल कारोबार 121.52 करोड़ रुपए हो गया है। पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को रिलीज हुई थी। रवि जाधव के डायरेक्शन में बनी फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है। इसमें एकता कौल, पीयूष मिश्रा, पायल नायर, दया शंकर पांडे, प्रमोद पाठक और पॉला मैकग्लिन भी हैं। मूवी ने 8वें दिन शुक्रवार को 62 लाख रुपए बटोरे। इसका कुल बिजनेस 8.62 करोड़ रुपए हो गया है।