‘एनिमल’ दूसरे दिन ही बनी 100 करोड़ी, ‘सैम बहादुर’ की कमाई में भी हुआ सुधार, ‘टाइगर 3’ का हाल भी जानें

इस शुक्रवार (1 दिसंबर) को 2 बड़ी फिल्में ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ एक साथ सिनेमाघरों में आईं। दोनों ही फिल्मों के लिए पिछले कई दिनों से फैंस में जबरदस्त क्रेज दिख रहा था। पहले बात करते हैं रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की। 'कबीर सिंह' फेम संदीप रेड्डी वांगा ने 'एनिमल' का डायरेक्शन किया है।

सैकनिल्क के मुताबिक ‘एनिमल’ ने पहले दिन भारत में 63 करोड़ रुपए तो दूसरे दिन शनिवार (2 दिसंबर) को अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए 66 करोड़ रुपए बटोरे। इस तरह से 'एनिमल' दो दिन में ही 100 करोड़ी फिल्मों के एलीट क्लब में शामिल हो गई। इसने कुल 129 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। 'एनिमल' सबसे तेज 100 करोड़ रुपए कमाने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

इस फेहरिश्त में पहले 'पठान', 'जवान', 'टाइगर 3, 'KGF चैप्टर 2' और 'गदर 2' जैसी फिल्में शामिल थीं। वर्ल्डवाइड बात करें तो ‘एनिमल’ की कमाई 200 करोड़ रुपए पार कर गई है। फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भविष्यवाणी की थी कि ‘एनिमल’ रणबीर के करिअर की सबसे बड़ी ओपनर होगी। अपनी पोस्ट में तरण ने लिखा कि कैसे ‘एनिमल’ न केवल शहरी क्षेत्रों ही नहीं बल्कि बल्कि टियर 1, टियर 2 और टियर 3 स्क्रीन्स पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।

फैंस को लुभा रही है ‘सैम बहादुर’ में विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग

अब नजर डालते हैं मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी 'सैम बहादुर' के बिजनेस पर। फिल्म ने पहले दिन 6.25 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन इसमें बढ़िता तेजी देखी गई। शनिवार को इसके खाते में 9.25 करोड़ रुपए आ गए। इसके बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 15.50 करोड़ रुपए हो गई है।

माना जा रहा है कि आज रविवार को यह फिल्म और अच्छा बिजनेस करेगी। फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की कहानी दिखाई गई है। इसमें विक्की के साथ फातिमा सना शेख व सान्या मल्होत्रा के भी अहम किरदार हैं। फैंस को विक्की कौशल की एक्टिंग खूब पसंद आ रही है। इस बीच, सलमान खान की ‘टाइगर 3’ इन दो फिल्मों के आने के बाद काफी कमजोर पड़ गई है।

दिवाली (12 नवंबर) के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने शनिवार को 21वें दिन भारत में 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की। भारत में यह अभी तक 300 करोड़ तक भी नहीं पहुंची है। इसका कुल आंकड़ा 280.24 करोड़ रुपए ही हुआ है। इसने 100 करोड़ का आंकड़ा बहुत जल्दी छू लिया था, लेकिन इसके बाद रफ्तार सुस्त हो गई। हालांकि दुनियाभर में ‘टाइगर 3’ की कुल कमाई 400 करोड़ रुपए को पार कर चुकी है।