
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन चुकी है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी यह कोर्टरूम ड्रामा फिल्म इतिहास के एक ऐसे अध्याय को उजागर करती है, जिसे आज तक बहुत कम लोग जानते हैं। फिल्म स्वतंत्रता सेनानी और प्रसिद्ध वकील सी. शंकरन नायर की अनसुनी कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करती है। जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। फैन्स बेसब्री से इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच, ‘केसरी चैप्टर 2’ की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और शुरुआती आंकड़े काफी दमदार नजर आ रहे हैं।
‘केसरी चैप्टर 2’ की एडवांस बुकिंग से अब तक की कमाईकरण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 2019 में आई ब्लॉकबस्टर ‘केसरी’ का सीक्वल है। इस बार फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के गूढ़ सच को सामने लाती है। पहले दिन के लिए फिल्म को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन के लिए फिल्म के लिए अब तक 24,496 टिकट्स की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। बिना ब्लॉक सीट्स के एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 81.59 लाख रुपए की कमाई की है। ब्लॉक सीट्स के साथ मिलाकर यह आंकड़ा 1.85 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।
सबसे ज्यादा कहां हो रही है बुकिंग?‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ के लिए एडवांस बुकिंग बुधवार को शुरू की गई थी। भारत भर में टिकट की औसत कीमत 250 रुपये से कम है, जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सकें। दिल्ली-एनसीआर में फिल्म की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा है। यहां 23.39 लाख रुपए की ब्लॉक सीट्स के साथ कुल 41.5 लाख की कमाई दर्ज की गई है। मुंबई दूसरे स्थान पर है, जहां 14.43 लाख ब्लॉक सीट्स की बुकिंग से 29.31 लाख रुपए का कलेक्शन हुआ है। गुड फ्राइडे पर रिलीज, अक्षय की वापसी की उम्मीद
यह फिल्म 18 अप्रैल, शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार के प्रशंसकों को उम्मीद है कि यह फिल्म उनकी हाल की फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन करेगी। ट्रेलर और टीज़र को दर्शकों ने खूब सराहा है, जिससे उम्मीद है कि वॉक-इन दर्शकों की संख्या भी अच्छी रहेगी। अगर फिल्म का कंटेंट दर्शकों को पसंद आता है, तो ‘केसरी चैप्टर 2’ एक मजबूत बॉक्स ऑफिस रन के लिए तैयार है। यह न सिर्फ एक ऐतिहासिक विषय को पेश करती है बल्कि भावनाओं और देशभक्ति से भरी एक सशक्त कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करती है।