2 News : एक्शन सीन में कैटरीना को झेलना पड़ा भयंकर दर्द, शेयर किए Video, देखें-‘टाइगर 3’ का दूसरा गाना

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार खत्म होने को है। उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के दिन 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फैंस कैटरीना की सलमान खान के साथ कैमेस्ट्री देखना चाहते हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी है। कैटरीना ने भयंकर दर्द का सामना कर एक्शन सीक्वेंस की हैं। खुद कैटरीना ने इस पर खुलासा किया है। कैटरीना ने ट्रेनिंग सेशन के कुछ खास वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए हैं।

कैटरीना को इनमें जमकर मेहनत करते देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे लिए, जब टाइगर का समय आता है, तो ये मेरी सीमाओं को आगे बढ़ाने, मेरी सहन शक्ति का टेस्ट करने और उस ताकत को खोजने के बारे में है। किसी ने एक बार मुझसे कहा था कि दर्द सिर्फ एक और सेंसेशन है….इससे डरो मत, दर्द से भागो मत। कई दिनों से मैं बहुत थकी हुई थी; इस बार ये अलग महसूस हुआ…कठिन। मेरे शरीर में दर्द था, लेकिन मैं खुद से कहूंगी कि इसे एक चुनौती के रूप में लें और देखें कि मैं आज कितना सामना कर सकती हूं।

ट्रेनिंग के दौरान हमने एक परिवर्तनशील ईगो बनाया। इसलिए भले ही मैं थक गई थी, वो नहीं थकी थी; वो वॉर करने जा रही थी!…आपका दिमाग आपके शरीर से बहुत पहले ही आपको रोक देगा। एक बार जब आप डिसाइड कर लें, कमिट करें और उसे करें… चाहे कुछ भी हो! और काम हमेशा बढ़िया होता है। मुझे लगता है कि हम पहले से भी ज्यादा डायनेमिक एक्शन डिलीवर करने वाले हैं और हमारा हमेशा यही इरादा रहा है…बेहतर होगा… अब #Tiger3 को दुनिया के साथ शेयर करने का इंतजार है…नर्वस, एक्साइटेड हूं…बस कुछ दिन और बाकी हैं।”

सलमान खान ने शेयर किया ‘रुआं रुआं मेरा’ का लिरिकल वीडियो

मच अवेटेड मूवी ‘टाइगर 3’ का दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया है। हालांकि ये लिरिकल वीडियो है यानी इसमें सिर्फ गाने की तस्वीरें ही दिखाई दे रही हैं और फिल्म की कुछ झलकियां हैं। यशराज फिल्म्स (YRF) इस गाने की पूरी झलक दर्शकों को सिनेमाघरों में ही दिखाएगा। सलमान ने सोमवार (6 नवंबर) की शाम यह 38 सैकंड का लिरिकल वीडियो सॉन्ग शेयर करते हुए ट्वीट किया,“रुआं लिरिकल वीडियो आउट। टाइगर 3 सिनेमाघरों में इस रविवार 12 नवंबर को रिलीज होगी।

ये हिंदी, तमिल और तेलुगू में आएगी।” इस गाने ‘रुआं रुआं मेरा’ के बोल काफी प्यार भरे हैं। इसके बोल मशहूर गीतकार इरशाद कामिल ने लिखे हैं। गाने को मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ गायकों में एक माने जाने वाले अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। अरिजीत ने ही फिल्म का पहला गाना भी गाया था। बता दें कि लंबे समय तक विवाद रहने के बाद सलमान ने पहली बार अरिजीत को खुद की फिल्म में गाने का मौका दिया है।