कैटरीना कैफ के घर के बाहर विक्की कौशल को मिलीं शुभकामनाएं! शादी के लिए भारत पहुंचे एक्ट्रेस के भाई

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी खबर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी है। पिछले 1-2 महीने से एंटरटेनमेंट मीडिया पूरी तरह से इसी पर केंद्रित हो गया है। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से अभी तक रिश्ते को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया ने लगातार कवरेज करते हुए यह पता कर लिया है। शादी को लेकर लगातार संकेत मिलते जा रहे हैं। शुक्रवार शाम विक्की अपनी दुल्हनिया कैटरीना के घर पहुंचे। विक्की पहले तो गाड़ी से निकलकर जल्दी से बील्डिंग के अंदर जाने लगे।

मगर जब पैपराजी बार-बार उन्हें बुलाने लगे तो विक्की ने वापस आकर उन सभी का अभिवादन किया। इस बीच पैपराजी के कुछ लोग विक्की को शादी की बधाई देने लगे तो उन्होंने बस मुस्कुराकर हाथ हिला दिया। अभी कुछ दिन पहले भी विक्की, कैटरीना के घर से बाहर निकलते दिखे थे। सूत्रों की मानें तो सवाई माधोपुर में अपनी रॉयल वे़डिंग से पहले वे कैटरीना के घर पर ही रजिस्टर्ड मैरिज कर लेंगे। सवाई माधोपुर में शादी समारोह 7 से 10 दिसंबर तक चलेगा।


कैटरीना कैफ के भाई ने फोटो शेयर कर लिखा…

रिपोर्ट के अनुसार, शादी में आए सभी मेहमानों के प्रवेश करने के लिए एक गुप्त कोड रखा गया है। किसी को भी फोन यूज करने तक की अनुमति नहीं हैं। विक्की और कैटरीना का पूरा परिवार शादी की तैयारियों में बिजी है। इसी बीच कैटरीना के भाई सेबेस्टियन लॉरेंच मिशेल भी शादी अटेंड करने के लिए भारत आ गए हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर लिखा-'भारत आत्मा को सुकन देता है।'

बीती शाम ही शादी की तैयारियों के बीच कैटरीना की खास दोस्त और डिजाइनर अनीता श्रॉफ अदजानिया एक्ट्रेस के घर के बाहर नजर आईं। वहीं अब ये भी खबर आ रही है कि शादी में और भी ज्यादा प्राइवेसी बनाए के लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है। कहा जा रहा है कि शादी के आसपास के इलाके में ड्रोन उड़ाने की सख्त मनाही है। अगर आसपास कोई ड्रोन दिखता है तो उसे गिरा दिया जाएगा।