विक्की-कैटरीना ने मैगजीन को बेचे वेडिंग फोटो के राइट्स! सवाई माधोपुर में 7 से 10 दिसंबर तक शादी समारोह

हिंदुस्तानियों में शुरू से ही फिल्मी दुनिया को लेकर काफी क्रेज रहा है। वे फिल्म स्टार्स से जुड़ी हुई किसी भी चीज को लेकर अपनापन सा महसूस करते हैं। अब तक कितने ही हीरो-हीरोईन विवाह बंधन में बंध चुके हैं। फैंस का इनसे दिल का रिश्ता है। इन दिनों एक और स्टार कपल को लेकर खूब खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और शानदार एक्टर विक्की कौशल की शादी होने वाली है।

अभी तक दोनों ही पक्षों ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन 9 दिसंबर मैरिज डेट बताई जा रही है। हालांकि फैंस अपने पसंदीदा कलाकारों को तुरंत दूल्हा-दुल्हन के रूप में नहीं देख पाएंगे। खबरों की मानें तो विक्की-कैटरीना ने अपनी वेडिंग फोटो के राइट्स एक इंटरनेशनल मैगजीन को बेच दिए हैं। उनकी टीम भी जल्द ही मैगजीन के इंडियन एडिशन के साथ डील फाइनल कर सकती है, जिसके लिए विक-कैट को मोटी रकम भी मिलेगी।


शादी में नो फोन पॉलिसी, मेहमान करेंगे एनडीए पर साइन

दोनों ने शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए नो फोन पॉलिसी रखी हैं। वे आगंतुकों से नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (एनडीए) पर साइन करवाएंगे, ताकि वो शादी की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर लीक नहीं कर पाए। कॉन्ट्रेक्ट में ये भी लिखा होगा कि कोई भी मेहमान शादी से जुड़ा वीडियो, वेडिंग वेन्यू से जुड़ी डिटेल आदि सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेगा। साथ ही उनके मोबाइल का यूज करने पर भी पाबंदी होगी।

अगर सोशल मीडिया पर शादी की कोई फोटो सामने आती है तो कपल उसे खुद शेयर करेगा। इससे पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी पिपुल मैगजीन को 25 लाख अमेरिकी डॉलर में निक जोनास के साथ अपनी वेडिंग तस्वीरों के राइट्स बेच चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने राइट्स हैलो मैगजीन को भी बेचे थे। एक्ट्रेस सोनम कपूर और प्रीति जिंटा भी ऐसा कर चुकी हैं। हालांकि सोनम ने तस्वीरें शेयर करने पर बैन नहीं लगाया था।

सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर ने दी जानकारी, 120 मेहमान होंगे शादी में शामिल

इस बीच, राजस्थान में सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शादी के 4 दिन का प्रोग्राम प्रशासन को प्राप्त हुआ है। 7 से लेकर 10 दिसंबर तक कार्यक्रम होने हैं। इसमें आधिकारिक रूप से 120 मेहमानों की आने की सूचना प्रशासन को दी गई है। ओमिक्रोन को लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से व्यवस्थाओं को माकूल किया गया है।

सभी लोग डबल डोज वैक्सीनेटेड होंगे और ओमिक्रोन कोविड-19 को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इससे पहले कलेक्टर के ऑफिस की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें साफ लिखा है कि 9 दिसंबर को विक्की-कैटरीना की शादी है। दोनों कोर्ट मैरिज भी करेंगे। वे शादी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड भी करवाने जा रहे हैं।