कार्तिक आर्यन ने अपने अब तक के करिअर में फिल्मों में शानदार परफोरमेंस देकर सबका दिल जीता है। फैंस को उनमें बड़ा स्टार बनने की क्षमता दिखती है यानी वे उन्हें लंबी रेस का घोड़ा मानते हैं। कार्तिक लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं, चाहे इसके पीछे उनकी निजी जिंदगी की बातें कारण हो या फिर प्रोफेशनल फ्रंट।
इन दिनों वे हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'भूल भुलैया 3' व ‘दोस्ताना 2’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे धमाकेदार अंदाज में डांस कर रहे हैं। दरअसल बुधवार (6 दिसंबर) को कार्तिक की फिल्म 'पति पत्नी और वो' के 4 साल पूरे हो गए। इसमें उनके साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर थीं। इसका गाना 'धीमे-धीमे' खूब हिट हुआ था,जिसे टोनी कक्कड़ ने अपनी आवाज से सजाया था।
गाने में कार्तिक, भूमि व अनन्या के साथ डिस्को में डांस करते हैं। अब कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर 'धीमे धीमे' गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे मशहूर डांस ग्रुप एमजे 5 के साथ झूम रहे हैं। इसे देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं। कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों ‘चंदू चैम्पियन’ की शूटिंग में बिजी हैं।
‘द आर्चीज’ आज से नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज, सुहाना-अगस्त्य-खुशी की डेब्यू फिल्मस्टार किड्स से सजी मशहूर डायरेक्टर जोया अख्तर की मचअवेटेड फिल्म ‘द आर्चीज’ आज गुरुवार (7 दिसंबर) को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम कर दी गई। फिल्म को मिला-जुला रिस्पोंस मिल रहा है। इस फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वालीं सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना की काफी तारीफ हो रही है।
उन्हें लेकर जबरदस्त क्रेज देखा गया। सुहाना के कुछ सीन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाति/दोहिते अगस्त्य नंदा और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी डेब्यू किया है। तीनों का बेबाक अंदाज देखने को मिला। सुहाना, अगस्त्य के साथ लिपलॉक करती हुई नजर आईं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने खूब रंग जमाया।
खुशी के साथ भी अगस्त्य के किसिंग सीन ने सबका ध्यान खींचा। फिल्म में अदिति सहगल, युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा और वेदांग रैना ने भी डेब्यू किया है। फिल्म के प्रीमियर में इन सबका हौसला बढ़ाने के लिए लिए बच्चन, खान और कपूर की फैमिली सहित कई बड़े-बड़े सितारे आए थे। फिल्म में सुहाना, अगस्त्य और खुशी के बीच लव ट्राएंगल दिखाया गया है।