2 News : कार्तिक ने शुरू की करिअर की सबसे बड़ी फिल्म की शूटिंग, ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का गाना ‘कतरा-कतरा’ रिलीज

एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर फैंस के बीच हमेशा तगड़ा क्रेज रहता है। वे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में बराबर दिलचस्पी रखते हैं। कार्तिक खास तौर से युवाओं के दिलों की धड़कन बने हुए हैं। अब कार्तिक एक बार फिर से बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं। कार्तिक अपनी अगली फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ की शूटिंग करने के लिए आज शनिवार (9 मार्च) को पूरी तरह से तैयार हैं।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर यह जानकारी दी। कार्तिक ने शूटिंग शुरू करने से पहले अपने घर में पूजा की और सभी देवी-देवताओं के आगे हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांगा। कार्तिक ने मंदिर में पूजा करने की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा किया है। कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “आज मैं अपने करिअर की सबसे बड़ी फिल्म शुरू करने जा रहा हूं, शुभांरभ, भूल भुलैया 3।”

इस फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी हैं। फिल्म में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी अहम रोल में दिखेंगे। हाल ही में कार्तिक ने फिल्म में ‘एनिमल’ फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की की एंट्री भी कंफर्म की थी। अभी फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। कार्तिक की मचअवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ जून में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देशभक्ति से प्रेरित फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में है सारा अली खान का मुख्य रोल

प्राइम वीडियो ने आज शनिवार (9 मार्च) को एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का म्यूजिक वीडियो ‘कतरा कतरा’ लॉन्च कर दिया। गाने को मशहूर गायक सुखविंदर सिंह ने गाया है। राघव शर्मा ने इसे लिखा और कंपोज किया है। इस गाने को पहली बार गोवा में 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दिखाया गया।

वहां सुखविंदर ने एक जबरदस्त लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान डायरेक्टर कन्नन अय्यर, सारा, फिल्म के निर्माता करण जौहर और अपूर्व मेहता मौजूद थे। यह गीत क्विट इंडिया मूवमेंट के दौरान गुमनाम नायकों के जज्बे और समर्पण को खूबसूरती से पेश करता है। बता दें कि ‘ऐ वतन मेरे वतन’ एक अमेजन ओरिजिनल देशभक्ति से भरा थ्रिलर-ड्रामा है जिसमें सारा लीड रोल में हैं। ये फिल्म धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन है, जिसे करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित किया गया है।

कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी अय्यर और दारब फारूकी ने लिखी है। फिल्म में सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ’ नील और आनंद तिवारी के भी खास रोल हैं। इमरान हाशमी की गेस्ट अपीयरेंस है। इसका प्रीमियर भारत में प्राइम वीडियो पर और 240 से ज्यादा देश और क्षेत्रों में 21 मार्च को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में होगा।