करीना-अमृता कोरोना पॉजिटिव, रिया-करण की पार्टियों में हुई थीं शामिल, सामंथा के आइटम सोंग के खिलाफ केस दर्ज

एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उनकी खास दोस्त एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा कोविड-19 की चपेट में आ गई हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट कंफर्म होने के बाद से दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। दरअसल 9 दिसंबर को अनिल कपूर की बेटी और प्रोड्यूसर रिया कपूर के घर प्री क्रिसमस बैश का आयोजन हुआ था। पार्टी में करीना गर्ल गैंग के साथ शामिल हुई थीं। इसमें करीना की बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, मसाबा गुप्ता भी मौजूद थे।

बीएमसी ने करीना और अमृता के संपर्क में आने वाले लोगों से आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की अपील की है। बीएमसी उन सभी को ट्रैक करने की कोशिश कर रहा है, जो पिछले दिनों पार्टी में शामिल हुए थे या फिर किसी भी तरह से इन दोनों संपर्क में आया था। करीना-अमृता करण जौहर की पार्टी में भी गई थीं। बीएमसी ने दोनों पार्टी में शामिल हुए कॉन्टैक्ट्स की ट्रेसिंग शुरू कर दी है।


पुष्पा फिल्म में सामंथा के आइटम सोंग के लिरिक्स पर एतराज

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' में सामंथा रुथ प्रभु ने करिअर में पहली बार आइटम नंबर किया। यह गाना विवादों से घिर गया है। इसके खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है। पुरुषों के लिए काम करने वाले एक संस्थान ने इस गाने 'उ अंतावा उ उ अंतावा' के खिलाफ आंध प्रदेश कोर्ट में केस दर्ज कराया है। गाने पर बैन लगाने की मांग की गई है। याचिका में गाने के बोल पर एतराज जताया गया है।

कहा गया है कि लिरिक्स पुरुषों की गंदी सोच को दर्शाता है, जैसे वे हर वक्त केवल शारीरिक संबंध बनाने के बारे में सोचा करते हों। गाना 10 दिसंबर को रिलीज हुआ था, जिसमें सामंथा ने अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना दिया था। सामंथा का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। गाने को इंद्रावती चौहान ने आवाज दी है। गणेश आचार्य ने इसे कोरियोग्राफ किया है। खबरें थीं कि सामंथा ने गाने के लिए निर्माताओं से 1.5 करोड़ रुपए लिए थे।