‘पैंसी’ सुन दुखी हो जाते थे करण, शब्द का मतलब होता है ‘गे’, रानी हर फ्राईडे पति के साथ जाती हैं...

फिल्ममेकर करण जौहर बॉलीवुड की काफी चर्चित हस्ती है। वे शानदार फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। करण ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। करण, निखिल तनेजा के होस्ट किए गए 'बी अ मैन यार' नाम के यूट्यूब शो में दिखाई दिए। शो के ट्रेलर में करण ने कहा कि मैंने 10वीं क्लास में एक लड़की से प्यार होने का नाटक किया था। उसका नाम शलाका था।

आज जिसे आप 'गे', 'फाग' या 'होमो' कहते हैं, अपमानजनक लहजे में कहा जाता है, उन दिनों इसे ‘पैंसी’ कहा जाता था और यह एक ऐसा शब्द था जिसने सचमुच मुझे अंधेरे में धकेल दिया था।' करण ने यह भी बताया कि शाहरुख खान ही एकमात्र ऐसे शख्स थे जिन्होंने उन्हें कभी बुरा महसूस नहीं होने दिया। आपको बता दें कि करण अपनी सैक्सुअलिटी को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं।

ऐसा पहली बार नहीं है जब करण ने अपने शुरुआत के दिनों या बचपन में अपने साथ हुए ऐसे किस्सों का जिक्र किया हो। करण ने 28 जुलाई को रिलीज हुई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ 7 साल बाद निर्देशक के रूप में वापसी की है। इसके अलावा एक फिल्ममेकर के रूप में करण के पास धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले 'योद्धा', 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'मेरे मेहबूब मेरे सनम’ जैसी फिल्में हैं।

रानी मुखर्जी ने 2014 में की थी आदित्य चोपड़ा के साथ शादी

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। रानी ने कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है। फिल्मी पर्दे पर रानी की दिलकश अदाएं सबको दीवाना बना देती हैं। रानी ने महिला प्रधान फिल्मों में भी तगड़ी एक्टिंग कर खुद का लोहा मनवाया है। रानी ने दिग्गज फिल्ममेकर रहे दिवंगत यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा के साथ साल 2014 में शादी की थी।

रानी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि मैं ‘आदी’ के साथ अक्सर अच्छा समय बिताती हूं और हम फिल्में देखने जाते हैं। यह कुछ ऐसा है जो हम हर शुक्रवार को मुंबई में करते रहते हैं। हम हर शुक्रवार को मूवी डेट पर जाते हैं। मुझे लगता है कि यह मजेदार है, बस जाकर लाइन में खड़े होना, अपना टिकट लेना, अपना पॉपकॉर्न लेना।

आजकल आपको पिज्जा भी मिलता है, ये काफी अच्छा है। थिएटर्स में अब काफी अच्छा खाना मिलता है। फिल्म देखने में मजा आता है और ये काफी क्रेजी है। रानी की फिल्मों की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में देखा गया था।