करण की फिल्म ‘वेल्ले’ का पोस्टर, ‘सत्यमेव जयते 2’ का गाना और ‘बनारस’ का फर्स्ट लुक आया सामने

सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास कोई खास सफलता हासिल नहीं कर पाई थी। अब करण अपनी दूसरी फिल्म 'वेल्ले' के लिए चर्चाओं में हैं। इसका पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। यह एक क्राइम कॉमेडी फिल्म है। इसमें अभय देओल, अन्या सिंह, सावंत सिंह प्रेमी, विशेष तिवारी और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे। पोस्टर में करण व अभय दोनों नजर आ रहे हैं। बीच में करण व उनके बगल में अभय हैं।

अजय देवगन फिल्म्स इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। एफफिल्म्स एक इंटरकट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का प्रोडक्शन है, इसके अलावा नंदिनी शर्मा, आरुषि मल्होत्रा और रजनीश खानूजा द्वारा निर्मित, सुनील सैनी द्वारा ये फिल्म प्रोड्यूस की जा रही है। अभिषेक नामा और देवेन मुंजाल इसका निर्देशन करेंगे। यह फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करण अपने 2 फिल्म को लेकर भी बिजी हैं। इसमें वे अपने परिवार के साथ धमाका करेंगे।


जॉन अब्राहम ने शेयर की गाने की वीडियो क्लिप

जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 का नया गाना ‘जन गण मन’ रिलीज हो गया है। जॉन ने आज इस गाने की छोटी सी वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जॉन ने कैप्शन में लिखा-‘तन मन धन से बढकर ‘जन गण मन’, 17 नवंबर को सोंग रिलीज हो गया हैं। सत्यमेव जयते 2, सिनेमाघरों में बृहस्पतिवार, 25 नवंबर को। फिल्म भूषण कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एम्मे एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित है।

यह एक्शन ड्रामा तथा डायलॉगबाजी से भरपूर फिल्म है। मूवी में जॉन ट्रिपल किरदार में हैं। इसे मिलाप मिलन जावेरी ने निर्देशित किया है तथा इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म में जॉन के अपोजिट दिव्या खोसला कुमार हैं। इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया था, जो एक्शन से भरा हुआ था। साथ ही मेरी जिंदगी है तू और तेनु लहंगा व कुसु कुसु गाने भी लॉन्च किए जा चुके हैं।

बनारस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं एक्टर जैद खान और सोनल मांटेरो

फिल्म बनारस का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर लॉन्च कर दिया गया। गंगा घाट पर प्राचीन मंदिर की पताकाओं के बैकग्राउंड में एक्टर जैद खान और सोनल मांटेरो गोल्ड कॉस्ट्यूम में रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। डायरेक्टर जयतीर्थ की यह रोमांटिक लव स्टोरी हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। भारत में ऐसा पहली बार होगा जब एक डेब्यू एक्टर की फिल्म पूरे देश में एक साथ पांच भाषाओं में बड़े पैमाने पर रिलीज होने को तैयार है।

बनारस एक मिस्टीरियस लव स्टोरी है जो शहर की सुंदरता, समृद्ध विरासत, संस्कृति के बैकड्रॉप पर फिल्माई गई है। अभिनेता जैद खान बनारस को एक परफेक्ट डेब्यू फिल्म मानते हैं। एन के प्रोडक्शनस हाउस के बैनर तले निर्मित फिल्म बनारस के निर्माता तिलकराज बल्लाल और सह निर्माता मुजम्मिल अहमद खान हैं। कहानी, स्क्रीनप्ले और निर्देशन जयतीर्थ ने किया है। म्यूजिक डायरेक्टर अजनीश लोकनाथ हैं। सिनेमेटोग्राफर अदवैथा गुरुमूर्ति हैं। गानों को जयतीर्थ और ए. हर्ष ने कोरियोग्राफ किया है। बनारस अगले साल रिलीज होगी।