2 News : कपिल ने उड़ाया एटली का मजाक तो हुए ट्रॉल, देखें वीडियो, यूट्यूब चैनल हैक होने पर बोलीं अर्चना

दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा कई सालों से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। उनके शो देख लोग जमकर हंसी-ठहाके लगाते हैं और उनका तनाव दूर भागता है। हाल ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन का समापन हो गया। शनिवार (14 दिसंबर) को टेलीकास्ट हुए लास्ट एपिसोड में ‘बेबी जॉन’ मूवी की टीम पहुंची। इस दौरान एक्टर वरुण धवन, एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, एक्ट्रेस वामिका गब्बी और जवान फेम डायरेक्टर एटली ने सेट पर खूब मस्ती की।

हालांकि फैंस को कपिल की एक बात अखर गई। उनका मानना है कि वे एटली के रंग का मजाक उड़ा रहे थे। यूजर्स कपिल को ट्रॉल कर रहे हैं। शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कपिल, एटली से बोलते हैं कि सर, आप इतने यंग हैं और इतने बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन गए हैं। कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से पहली बार मिलने गए हैं और उसे लगा ही ना हो कि आप एटली हैं। उसने कहा हो कि एटली कहां हैं? इस पर एटली ने बहुत खूबसूरत जवाब दिया।

एटली ने कहा कि सर, एक तरह से मैं आपका सवाल समझ गया हूं। मैं एआर मुरुगादॉस सर को थैंक्यू बोलना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की थी। उन्होंने स्क्रिप्ट के बारे में पूछा, लेकिन ये नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं। मैं लायक हूं या नहीं। उन्हें मेरी नैरेशन बहुत अच्छी लगी। लोगों को अपीयरेंस से जज नहीं करना चाहिए, बल्कि दिल से जज करना चाहिए। एटली के साथ किए गए बर्ताव पर इंटरनेट यूजर्स कपिल की आलोचना कर रहे हैं।

एक ने लिखा, “कपिल ने एटली के लुक पर कटाक्ष किया है, लेकिन उन्होंने किसी बॉस की तरह प्रतिक्रिया दी। किसी को उसके दिल से जज करना चाहिए, लुक से नहीं।” अन्य ने लिखा, “कपिल के बेकार सवाल पर भी एटली ने बहुत धैर्य के साथ जवाब दिया। वे सुलझे हुए हैं।” उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक्टर मुकेश खन्ना ने कपिल के शो पर काफी भड़ास निकाली थी। मुकेश का मानना है कि शो में द्विअर्थी चुटकुलों का इस्तेमाल करने के साथ वहां आने वालों का अपमान किया जाता है। मुकेश को शो में पुरुषों के महिलाओं जैसा बनने पर भी आपत्ति है।

अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही शुरू किया है अपना यूट्यूब चैनल

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह तीन दशक से भी ज्यादा समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वह छोटे और बड़े दोनों पर्दों पर अपनी अदाकारी का हुनर दिखा चुकी हैं। वह पिछले कुछ सालों से कपिल के शो का अहम हिस्सा बनी हुई हैं। अर्चना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। उस पर वीडियो भी शेयर किए, जहां फैंस ने उन पर खूब प्यार लुटाया।

हालांकि उनका चैनल हैक हो गया है, जिससे जुड़ा एक वीडियो अर्चना ने रविवार (15 दिसंबर) को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अर्चना बोलती हैं, “हैलो दोस्तों, कल ही मैंने अपना नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और आप लोगों ने इतना सारा प्यार दिया कि लाखों व्यूज आ गए कुछ ही घंटों में, लेकिन अफसोस से मुझे कहना पड़ रहा है कि कल रात करीब 2 बजे मेरे यूट्यूब चैनल को किसी ने हैक कर लिया या हैक कर दिया या क्या कर दिया अभी तक समझ नहीं आ रहा है, क्योंकि वो पूरी तरह से डिलीट हो गया है।

मतलब अगर आप लिंक पर क्लिक करेंगे, तो ये लिखा आता है कि इसे ओनर ने ही डिलीट कर दिया है। ये मैंने कुछ नहीं किया है, किसी और ने किया है या अचानक से हो गया है, हमें नहीं पता। मेरी टीम और यूट्यूब की टीम मिलकर इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है कि ये चैनल आपको जल्द से जल्द वापस दिला दे। मैं एक ही समय में खुश और दुखी दोनों हूं। दुखी हूं क्योंकि ये सब हुआ और खुश हूं कि आप लोगों ने इतना प्यार दिया। शायद इतने सारे लोड की वजह से ही कुछ हुआ हो। आगे जैसे ही कुछ होगा हम आपको अपडेट देते रहेंगे।”