2 News : ‘कांतारा चैप्टर 1’ में देरी को लेकर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, जानें-कब रिलीज होने जा रहा है ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर

साउथ इंडियन एक्टर ऋषभ शेट्टी फैंस के दिलों में खास जगह रखते हैं। वे उनकी फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बीच उनकी फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' को लेकर ये खबरें चल रही हैं कि उसमें देरी हो सकती है। इससे फैंस में खलबली मच गई। हालांकि अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म में देरी होने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि आगे की प्लानिंग क्या है। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया जिसके बाद उनके चाहने वालों ने चैन की सांस ली। इसकी शुरुआत में एक फैन का सवाल है जो फिल्म की डिले को लेकर पूछ रहा है। जवाब में लिखा, “नो डिले।”

इसी तरह होम्बले फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान के साथ हवा को साफ किया, जिसमें लिखा था, “???????? संदेह। ???????? देरी। महान गाथा, #KantaraChapter1 2 अक्टूबर, 2025 को खुलेगी।” बता दें 'कांतारा चैप्टर 1' साल 2022 में आई 'कांतारा' का सीक्वल है। इसमें ऋषभ लीड रोल में थे। साथ ही फिल्म का डायरेक्शन भी उन्हीं ने किया था। ऋषभ ने 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। यह फिल्म उस साल पैन-इंडिया हिट बन गई। 'कांतारा चैप्टर 1' की जो पोस्ट सामने आई, उसमें शिवा का लुक पहले पार्ट से बहुत अलग दिखा। लंबे बाल और खूंखार लुक।

साथ ही वे हाथ में त्रिशूल लिए नजर आए थे। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आईं कि ऋषभ ने फिल्म का एक फाइट सीन 500 स्किल्ड फाइटर्स के साथ शूट किया था, जिसमें करीब 3000 लोग शामिल हुए। बताया जा रहा है कि ये सीक्वेंस फिल्म की हाईलाइट होगी। इससे पहले इंस्टाग्राम पर ऋषभ ने फिल्म के लिए अपनी कड़ी ट्रेनिंग की एक झलक शेयर की थी। उन्हें कलारीपयट्टू सेशन के दौरान पूरी तरह से फोकस्ड देखा जा सकता है और उनके चेहरे पर डेडिकेशन सब कुछ कह रहा था। ऋषभ की दूसरी फिल्मों की बात करें तो वे प्रशांत वर्मा की 'जय हनुमान' में भी नजर आएंगे, जो 'हनुमान' का सीक्वल है।

‘केसरी चैप्टर 2’ में है अक्षय, माधवन और अनन्या की अहम भूमिका

एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर खूब लाइमलाइट में हैं। फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे का पहला लुक सामने आ चुका है। हाल ही में फिल्म का टीजर आया था, वहीं अब ट्रेलर को लेकर भी डिटेल सामने आ गई है। अक्षय ने आज बुधवार (2 अप्रैल) को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में चारों सितारों के लुक का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “1650 गोलियां, 10 मिनट और सबके खिलाफ एक आदमी की मजबूत दहाड़। उस जर्नी के साक्षी बनें, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर कल यानी 3 अप्रैल 2025 को रिलीज हो रहा है।”

फिल्म में 13 अप्रैल 1919 में हुए ‘जलियांवाला बाग हत्याकांड’ की झकझोर देने वाली कहानी दिखाई जाएगी। अक्षय ने ‘केसरी’ में वीर सैनिक का किरदार अदा किया था। अब वे सी. शंकरन नायर की भूमिका में दिखेंगे। नायर ने उस समय ब्रिटिशराज के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी और सच उजागर करने की कोशिश की थी।

माधवन ब्रिटिश सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील ‘नेविल मैकिन्ले’ की भूमिका में दिखेंगे। अनन्या युवा वकील ‘दिलरीत गिल’ का रोल करेंगी। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अक्षय की पिछली फिल्म इसी साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई ‘स्काई फोर्स’ थी। इसे फैंस का अच्छा रिस्पोंस मिला और यह बढ़िया बिजनेस करने में सफल रही।