
'कांतारा: चैप्टर-1' की शूटिंग के दौरान हुए नाव हादसे को लेकर प्रशासन की ओर से भेजे गए नोटिस पर फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स ने विस्तृत जवाब दिया है। टीम ने बुधवार 18 जून को होसानगर तहसीलदार कार्यालय में सभी आवश्यक अनुमति दस्तावेज पेश करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
नोटिस का जवाब और प्रस्तुत दस्तावेजकर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के होसानगर प्रशासन ने 16 जून को होम्बले फिल्म्स को नोटिस भेजा था, जिसमें 14 जून को हुए नाव हादसे का उल्लेख था। जवाब में प्रोडक्शन टीम ने बताया कि उन्होंने शूटिंग के लिए सभी वैधानिक विभागों से अनुमतियाँ ली थीं। प्रस्तुत दस्तावेजों में शामिल थे:
—सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सिंगल विंडो अनुमति
—जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी ड्रोन व सुरक्षा अनुमति
—वन एवं पर्यावरण विभाग से प्राप्त पत्र
—मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) का पत्र
—कर्नाटक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अनुमति
—सागर के उप वन संरक्षक का प्रमाण पत्र
हादसे का कारण और टीम की सफाईटीम ने बताया कि जिस नाव का उपयोग किया गया था वह एक शूटिंग प्रॉप थी जिसे विशेष रूप से फिल्म के लिए तैयार किया गया था। 14 जून को अचानक मौसम खराब होने, तेज हवाओं और बारिश के कारण वह नाव क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा फिल्म की शूटिंग साइट से काफी दूर हुआ और राहत की बात यह रही कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था।
प्रोडक्शन टीम ने स्पष्ट रूप से कहा: फिल्म के किसी भी चरण में कोई भी कलाकार, टेक्नीशियन, मजदूर या चालक घायल नहीं हुआ है। सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
फिर से शुरू हुई शूटिंग और एहतियाती इंतज़ामटीम ने जानकारी दी कि 15 जून से शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई है और सभी कलाकार एवं तकनीकी स्टाफ की उपस्थिति में यह प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। हालांकि फिलहाल पानी के भीतर शूटिंग की कोई योजना नहीं है, फिर भी टीम ने सुरक्षा के लिए 25 प्रशिक्षित तैराक, स्पीड बोट, लाइफ जैकेट और अन्य सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था कर रखी है।
प्रशासनिक प्रक्रियाहोसनगर तहसीलदार रश्मि ने ‘ईटीवी भारत’ को फोन पर बताया कि होम्बले फिल्म्स का स्पष्टीकरण और दस्तावेज जिला प्रशासन को भेज दिया गया है, ताकि मामले में उचित प्रशासनिक निर्णय लिया जा सके।
'कांतारा: चैप्टर-1' की टीम ने अपने जवाब में यह साबित करने की कोशिश की है कि हादसा प्राकृतिक कारणों से हुआ और फिल्म निर्माण के सभी कानूनी एवं सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। प्रशासन की अगली प्रतिक्रिया का अब इंतजार है, लेकिन फिलहाल फिल्म की शूटिंग बिना किसी बाधा के जारी है।