थलाइवी : रिलीज से पहले कंगना ने किया यह बदलाव, शेयर किया इस गाने का BTS, आएंगी कपिल के शो में

एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री व एक्ट्रेस जे. जयललिता का किरदार निभा रही हैं। ये फिल्म 10 सितंबर को रिलीज होने वाली है। कंगना इन दिनों मूवी के प्रमोशन में लगी हुई हैं। कंगना ने हाल ही में दिवंगत जयललिता की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। कंगना सोशल मीडिया के जरिए भी फिल्म का प्रचार कर रही हैं।

ऐसे में उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया। कंगना ने अपना सरनेम रनौत हटाकर इसकी जगह थलाइवी कर दिया है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर उनका नाम अब ‘कंगना थालाइवी’ कर लिया है। कंगना फिलहाल तमिलनाडु में हैं। कंगना के मुताबिक तीन नेशनल मल्टीप्लेक्स चैन ने कथित तौर पर फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला किया है।


इस गाने के लिए मुझे महीनों तक प्रैक्टिस करनी पड़ी थी : कंगना

कंगना ने मंगलवार को थलाइवी फिल्म के ‘नैन बांधे नैनों से’ की शूटिंग के दौरान की क्लिप शेयर की है जिसमें कैमरे के पीछे की हलचल नजर आ रही है। कंगना ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि नैन बांधे नैनों से का BTS...#NainBandheNainoSe की जादुई दुनिया की झलक। #KannumKannumPesaPesa #Nandhalala के खूबसूरत सेट से एक महान आइकन के परफॉर्मेंस को रीक्रिएट करने की प्रक्रिया देखें। कंगना ने वीडियो में कहा कि ये फिल्म मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है।

इस किरदार को पढ़ने में काफी दिक्कतें आई क्योंकि जयललिताजी अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कमाल की डांसर भी थीं। लेकिन मेरा डांसिंग बैकग्राउंड नहीं रहा है, ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी डांस के लिए वैसा महसूस ही नहीं किया। इस गाने के लिए मुझे महीनों तक प्रैक्टिस करनी पड़ी थी। कंगना ने कोरियोग्राफर गायत्री का भी आभार जताया जिन्होंने भरतनाट्यम में बेसिक चीजें सिखाई और फिर धीरे धीरे कठिन डांस मूव्स की तरफ बढ़ी।


कपिल के शो में थलाइवी का प्रमोशन करेंगे कंगना-अरविंद

कंगना और अभिनेता अरविंद स्वामी द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वे थलाइवी का प्रमोशन करते नजर आएंगे। वे कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ बुधवार को मुंबई की फिल्मसिटी में इस वीकेंड एपिसोड की शूटिंग करेंगे। बता दें कि शो में कंगना पहले भी शिरकत कर चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि कपिल के इस शो को शुरू हुए तीन सप्ताह हो चुके हैं। इसमें अजय देवगन अपनी फिल्म भुज, अक्षय कुमार बेलबॉटम का प्रमोशन करने आ चुके हैं। इस सप्ताह शो में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे। उनकी 12 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म शेरशाह सुपरहिट हो चुकी है।