कंगना के खिलाफ केस दर्ज, अमिताभ ने कमला पसंद को भेजा नोटिस, दीपिका-शोएब ने खोया प्यारा सदस्य

विवादित बयानों के लिए चर्चित एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीपीसी) ने कंगना के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में समिति ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद मंदिर मार्ग थाने की साइबर सेल में शनिवार को कंगना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। समिति ने कहा कि सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए वह पोस्ट जानबूझकर तैयार की गई और आपराधिक मंशा से उसे शेयर किया गया।

इसलिए हम आपसे प्राथमिकता के आधार पर इस शिकायत पर संज्ञान लेने और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं। सोशल मीडिया पर हाल में की गई अपनी पोस्ट में कंगना ने किसानों के प्रदर्शन को ‘खालिस्तानी आंदोलन’ बताया। कंगना ने सिख समुदाय के खिलाफ ‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’ भाषा इस्तेमाल की। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में तंज कसते हुए लिखा, 'खालिस्तानी आतंकवादी आज भी सरकार की बाहें मरोड़ सकते हैं। पर हमें नही भूलना चाहिए कि एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने जूते के नीचे मच्छर की तरह कुचल दिया था। उन्होंने देश को चाहे जितनी यातनाएं दी हो पर देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी लोग उनके नाम से कांपते हैं। हमें आज भी ऐसा ही नेता चाहिए।


अमिताभ को करना पड़ा था ट्रोलिंग का सामना

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को पिछले दिनों पान मसाला ब्रांड कमला पसंद का विज्ञापन करने के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने 79वें जन्मदिन पर कमला पसंद के साथ अनुबंध खत्म कर दिया था। कॉन्ट्रेक्ट समाप्त होने के बाद भी कमला पसंद ने अमिताभ वाले विज्ञापन बंद नहीं किए। अब इस संबंध में अमिताभ ने कमला पसंद को कानूनी नोटिस भेजा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ ने कमला पसंद को लीगल नोटिस भेजा है। सूत्र ने बताया है कि कमला पसंद को अमिताभ के साथ टीवी विज्ञापनों के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया है।

यह नोटिस तब भेजा गया जब यह देखा गया कि एंडोर्समेंट एग्रीमेंट की समाप्ति के बावजूद कमला पसंद ने इसे नजरअंदाज किया और अमिताभ से संबंधित टीवी विज्ञापनों को जारी रखा। उल्लेखनीय है कि फिल्मों के अलावा अमिताभ विज्ञापनों से बढ़िया कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे प्रत्येक विज्ञापन के लिए 3 से 8 करोड़ रुपए तक फीस लेते हैं। वे कैडबरी, नवरत्न तेल, डॉ. फिक्सिट और गुजरात टूरिज्म जैसे ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं।


शोएब-दीपिका ने वीडियो शेयर कर जताया दुख

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ इन दिनों काफी दुखी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके अपना दुख जाहिर किया है। शोएब ने यूट्यूब से एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें यह स्टार कपल रोता नजर आ रहा है। दीपिका ने बताया कि उनके घर के सबसे प्यारे सदस्य ‘कडल’ का निधन हो गया है। कडल उनके ‘डॉग’ का नाम है। वे उसे फैमिली मेम्बर की तरह मानते थे।

हमने कुछ दिन पहले ‘कडल’ को खो दिया। वह काफी दिनों से बीमार था। उसे अस्थमा था साथ ही साथ कैंसर से भी पीड़ित था। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। हमें पता नहीं था कि यह कडल के साथ आखिरी तस्वीर होगी। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करके ‘कडल’ के निधन की जानकारी दी थी। फोटो उसके निधन से एक दिन पहले की है जब दीपिका उसे डॉक्टर के पास ले गई थी।