‘कल्कि 2898 AD’ ने छुआ एक और मील का पत्थर, अमिताभ ने अभिषेक और दोस्तों के साथ थिएटर में देखी मूवी

'कल्कि 2898 AD' फिल्म का सिनेमाघरों में धांसू प्रदर्शन जारी है। फिल्म को गुरुवार (27 जून) को थिएटर्स में उतारा गया था। फिल्म की रिलीज से पहले ही लग रहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा खेल दिखाएगी और अब ऐसा ही हो रहा है। फैंस में इसके लिए जबरदस्त क्रेज है और सिनेमाघरों में भीड़ टूट रही है। टिकट के लिए लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही है। लोगों को इसकी कहानी, वीएफएक्स और एक्टिंग सबकुछ पसंद आ रहा है। बहरहाल इसकी कमाई की बात करें तो इसने एक और मील का पत्थर छू लिया है।

‘कल्कि’ भारत में 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर गई है। इसकी कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक 'कल्कि 2898 AD' ने रविवार (30 जून) को 85 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 302.4 करोड़ रुपए हो गया है। इसने 95.30 करोड़ रुपए के साथ शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म 57.6 करोड़ और तीसरे दिन 64.5 करोड़ रुपए बटोरने में सफल रही। दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 500 करोड़ रुपए पहुंचने वाली है।

बता दें कि नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार कल्कि की है, जिनका रोल प्रभास ने निभाया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन व दिशा पटानी के भी खास किरदार हैं। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है।

अमिताभ बच्चन ने तस्वीरें शेयर कीं, ब्लॉग पर दी यह जानकारी

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार (30 जून) रात बेटे अभिषेक और कुछ दोस्तों के साथ अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' देखी। अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी। फिल्म में ‘अश्वत्थामा’ की भूमिका निभाने वाले अमिताभ ने बताया कि वे फिल्म देखने के लिए मुंबई के एक आईमैक्स थिएटर गए थे। उन्हें फिल्म देखे हुए काफी समय हो गया था।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग के माध्यम से बताया कि रविवार को जलसा के गेट पर फैंस से मिलने की अपनी रस्म पूरी करने के तुरंत बाद थिएटर गए। अमिताभ ने लिखा, “रविवारों का रविवार.. GOJ में शुभचिंतकों और फिर कुछ दोस्तों के साथ कल्कि को बड़े पर्दे पर देखने के लिए.. पहली बार फिल्म देखना..आईमैक्स का अनुभव, थिएटर में सुविधाएं और माहौल.. इतना प्रभावशाली, सुविधाओं में भव्यता और सौंदर्य.. ऐसा कई सालों से नहीं देखा था.. लेकिन इतनी प्रगति को देखने के लिए बाहर आना बहुत सुकून भरा था।

कहने को तो बहुत कुछ है.. लेकिन सुबह के 5:16 बज रहे हैं.. और शुजात हुसैन खान बार-बार गा रहे हैं.. ऐ री सखी, पिया घर आए आह अहा हा.. कोई नहीं चाहता कि रात खत्म हो.. बस, वो भावना, गायन और साथ में उनका सितार.. आहह.. संगीत.. वो राग जो हमें सर्वशक्तिमान से जोड़ता है.. शानदार।” अभिषेक ने फिल्म का एक शब्द में रिव्यू किया। वे प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर आए और फिल्म के प्रति रोमांच जताया और अपनी भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने फिल्म को 'WOW' कहा।