फिल्म एक्टर जिम्मी शेरगिल सहित 4 लोग गिरफ्तार, कोरोना प्रोटोकाल उल्लंघन मामले में हुई कार्रवाई

बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल, डायरेक्टर ईश्वर निवास और 35 अन्य को मंगलवार रात कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सभी लोग कोविड-19 के कारण लगाए गए कर्फ्यू का उल्लंघन कर एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे। एक्टर समेत 4 के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। एसआइ मनिंदर कौर ने बताया कि आरोपितों की पहचान मुंबई के वरसोवा पंच मार्ग स्थित पार्क प्लाजा निवासी ईश्वर निवास, सिओड़ा चाैक निवासी आकाश दीप सिंह तथा जीरकपुर के मधुबन होम निवासी मनदीप के रूप में हुई।

पंजाबी वेब सीरीज की टीम पिछले 3 दिनों से आर्य स्कूल में शूटिंग कर रही थी। इस स्कूल की बिल्डिंग को सेशन कोर्ट का सेट बनाया गया था। पुलिस को सोमवार को किसी ने खबर दी थी कि शूटिंग प्लेस पर मास्क नहीं पहना जा रहा है और सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया जा रहा है। पुलिस ने शूटिंग के सेट पर पहुंचकर दो लोगों के चालान काट दिए।

सोमवार को चालान कटने के बाद भी वेब सीरीज की टीम ने फिर कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन किया। लुधियाना में नाइट कर्फ्यू होने के बाद भी रात में फिल्म की शूटिंग चल रही थी। पुलिस को सूचना मिली की कर्फ्यू के बाद भी रात में शूटिंग की जा रही है। यही नहीं सेट पर लगभग 150 लोग मौजूद थे। पुलिन ने मौके पर पहुंचकर जिम्मी शेरगिल समेत टीम के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें, पंजाब में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना का प्रसार रुके इसके लिए सरकार एहतिहाती कदम उठा रही है। राज्य में दुकानें रोजाना सायं 5 बजे बंद करने के आदेश देने के साथ-साथ वीकेंड लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने कुछ और प्रतिबंध भी लगाए हैं। इसके बावजूद कुछ लोग कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन कर रहे हैं।