‘जवान’ के लिए रहा ‘सुपर संडे’, 300 करोड़ की ओर बढ़ी मूवी, ‘गदर 2’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई भी जानें

शाहरुख खान की मूवी ‘जवान’ के लिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में रविवार सुपर संडे साबित हुआ। छुट्टी का दिन होने से फिल्म का मजा लूटने के लिए फैंस सिनेमाघरों में टूट पड़े। ‘जवान’ ने रिलीज के चौथे दिन सभी भाषाओं में मिलाकर 82 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही फिल्म ने भारत में कुल 287.06 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। सोमवार को यह 300 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी।

‘जवान’ ने पहले दिन 74.50 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़ और तीसरे दिन 77.83 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने चार दिनों में दुनियाभर में 470 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है। उल्लेखनीय है कि ‘जवान’ को साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार ने बनाया है। इसमें शाहरुख के साथ साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा, विजय सेतुपति, रिद्धि डोगरा व सान्या मल्होत्रा के भी अहम रोल हैं।

फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल है। इसमें शाहरुख डबल रोल में हैं - एक सीक्रेट एजेंट और एक चोर के किरदार में। शाहरुख के कई अवतार देखने को मिले। फिल्म में रोमांस तो सिर्फ नाम मात्र का है, बल्कि ये फिल्म भी ‘पठान’ की तरह ही फुल एक्शन पैक्ड फिल्म है। शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और औरंगाबाद में की गई।

रविवार को ‘गदर 2’ ने कमाए इतने करोड़ रुपए, ‘ड्रीम गर्ल 2’ 100 करोड़ के करीब

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने रिलीज के पहले दिन से टिकट खिड़की पर तूफान मचाया हुआ है। फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज का यह 5वां हफ्ता चल रहा है और इसने अभी भी पकड़ बनाई हुई है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कमाई में गिरावट जारी है। सैकनिल्क के अनुसार 'गदर 2' ने रिलीज के 31वें दिन रविवार को 1.60 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

अब फिल्म का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 513.85 करोड़ रुपए हो गया है। दुनियाभर में इसकी कमाई 700 करोड़ रुपए की ओर है। 'गदर 2' इस साल सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे स्थान पर है। पहला स्थान 543.09 करोड़ रुपए के साथ शाहरुख खान की 'पठान' का है। आपको बता दें कि 'गदर 2' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।

इसमें अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा भी अहम किरदारों में हैं। दूसरी ओर, आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज के 17 दिनों के इंतजार के बाद अब 100 करोड़ का आंकड़े छूने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। इसने रविवार को 1.50 करोड़ रुपए कमाए। इसका अब तक 99.47 करोड़ का बिजनेस हो चुका है। यह फिल्म 32 करोड़ के बजट में बनी है।