2 News : काजोल ने ‘इश्क’ को किया याद तो अजय ने लिखा..., ‘कल हो न हो’ के 20 साल पूरे होने पर करण...

एक्ट्रेस काजोल को लेकर फैंस में कुछ अलग ही क्रेज है। 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं काजोल आज भले ही एक्टिंग की दुनिया में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उन्हें फैंस से जुड़े रहना पसंद है। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद से जुड़ी अपडेट्स लगातार देती रहती हैं। इन दिनों काजोल अपनी फिल्मों को याद करते हुए उनसे जुड़े किस्से शेयर करने में दिलचस्पी ले रही हैं।

काजोल ने कुछ समय पहले ‘उधार की जिंदगी’ और ‘कुछ-कुछ होता है’ फिल्मों को लेकर पोस्ट डाली थी। इस बीच आज मंगलवार को काजोल की यादगार फिल्म 'इश्क' के 26 साल पूरे हो गए। यह फिल्म 28 नवंबर 1997 को रिलीज हुई थी। काजोल ने इसका पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में काजोल के साथ अजय देवगन, जूही चावला और आमिर खान भी नजर आ रहे हैं। वे सभी घास पर लेटे दिख रहे हैं।

काजोल ने लिखा, “यह फोटो तब ली गई थी जब हमने दिनभर स्विट्जरलैंड की पहाड़ियों पर घूमना खत्म कर लिया था। आपको नहीं पता चलेगा कि हम कितने थके हुए थे। सूरज इतनी देर से क्यों डूबता है? कितने कमाल के एक्टर्स थे ना हम।” काजोल की इस पोस्ट पर अजय ने कमेंट किया, “यही वो फिल्म थी ना जब मैंने तुम्हें तुम्हारी ही अंगूठी के साथ प्रपोज कर दिया था।” उल्लेखनीय है कि ‘इश्क’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें एक्शन भी था। इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दलीप ताहिल, सदाशिव अमरापुरकर, जॉनी लीवर और मोहन जोशी भी थे।

करण जौहर ने ‘कल हो न हो’ और पिता यश जौहर की याद में लिखी यह पोस्ट

शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा के अभिनय से सजी सुपरहिट फिल्म ‘कल हो ना हो’ को आज मंगलवार (28 नवंबर) को रिलीज के पूरे 20 साल हो गए हैं। इस मौके पर मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर दिवंगत पिता यश जौहर को याद किया है। इसकी कहानी करण ने लिखी थी। इसके डायरेक्टर निखिल आडवाणी थे।

करण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें फिल्म की खूबसूरत यादें हैं। करण ने लिखा, “यह फिल्म मेरे लिए और शायद हम सभी के लिए एक इमोशनल जर्नी रही है। ऐसी शानदार स्टारकास्ट को एक ऐसी कहानी के साथ लाना, जिसमें धड़कते दिल हों...कल हो ना हो को अभी भी मजबूत और सभी के दिलों में जगह बनाने के लिए कैमरे के पीछे की पूरी कास्ट और टीम को बधाई।

मेरे लिए, यह आखिरी फिल्म थी जिसमें मेरे पापा धर्मा परिवार का हिस्सा थे… और हर फ्रेम में उनकी मौजूदगी होना अवास्तविक लगता है क्योंकि मैं इसे आज भी दोबारा देखता हूं। धन्यवाद पापा, हर चीज में हमारा मार्गदर्शन करने और ऐसी कहानियां बनाने के लिए जो मायने रखती हैं...और जो सही है उसके साथ हमेशा खड़े रहने के लिए। मैं हमेशा तुम्हें याद करूंगा…