2 News : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के गाने में सिद्धार्थ-ईशा की जोड़ी जमी, इस एक्टर को भी मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की वेबसीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वे इसका फर्स्ट लुक, टीजर और ट्रेलर देखने के बाद दीवाने हुए जा रहे हैं। रोहित की इस मच अवेटेड सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय व ईशा तलवार अहम किरदार के रूप में दिखेंगे। खास बात ये है कि इसकी मदद से रोहित, सिद्धार्थ और शिल्पा OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं।

रोहित बड़े पर्दे के दर्शकों को कई कमाल की कॉमेडी और एक्शन फिल्में दे चुके हैं और माना जा रहा है कि वे ओटीटी व्यूअर्स को भी निराश नहीं करेंगे। अब निर्माताओं ने आज मंगलवार (16 जनवरी) को सिद्धार्थ के 39वें जन्मदिन पर 'इंडियन पुलिस फोर्स' का पहला गाना 'बैरिया रे' जारी कर दिया है। इसमें सिद्धार्थ पहली बार ईशा संग इश्क फरमाते दिख रहे हैं।

गाने को सिंगर विशाल मिश्रा ने आवाज दी है। बोल सिद्धेश पटोले ने लिखे हैं। निर्माताओं ने गाना शेयर करते हुए लिखा, “प्रेम की धुन में अपने आपको खो दो।”' सीरीज में सिद्धार्थ पुलिसवाले का रोल प्ले कर रहे हैं। इसमें तगड़ा एक्शन दिखेगा। सीरीज का प्रीमियर शुक्रवार (19 जनवरी) को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। शरद केलकर भी सीरीज का हिस्सा हैं।

आयुष्मान खुराना को आरएसएस के अजीत पेंडसे ने दिया न्यौता

राम जन्म भूमि पर 22 जनवरी को ऐतिहासिक श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इस समारोह में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। इसी कड़ी में लोकप्रिय अभिनेता आयुष्मान खुराना को भी अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण मिला है। आयुष्मान पिछले साल आई कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आए थे। यह 2019 की सुपरहिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल थी।

आयुष्मान से पहले रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े सितारों को न्यौता मिल चुका है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुंबई महानगर संपर्क प्रमुख सीए अजीत पेंडसे ने व्यक्तिगत रूप से आयुष्मान को राम लला के भव्य अभिषेक समारोह का निमंत्रण दिया है।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ, रजनीकांत, मनमोहन सिंह, धनुष, मोहनलाल, रणबीर, आलिया, अजय देवगन, प्रभास और यश सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी और टीएस कल्याणरमन जैसे प्रमुख उद्योगपति भी इस सभा का हिस्सा होंगे।