IFFI 2023 के सेशन के दौरान लोगों के सामने रो पड़े सनी, कहा-‘गदर’ की सफलता के बावजूद करना पड़ा संघर्ष

हर कोई जानता है कि गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे एक्टर सनी देओल में जबरदस्त प्रतिभा है। वे करीब 40 साल से बॉलीवुड में छाए हुए हैं। उन्होंने अपने अब तक के करिअर में कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। फैंस मुख्य तौर पर उनके गुस्सैल और एक्शन तेवर के कायल हैं। सनी ने इस साल ‘गदर 2’ के माध्यम से तगड़ी वापसी की। खास बात ये है कि कई सुपरहिट फिल्में देने के बावजूद उन्हें वैसा काम नहीं मिला जो वो डिजर्व करते थे।

उन्हें कई बुरे फेज से भी गुजरना पड़ा। हाल ही में गोवा में चल रहे 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2023) के एक सेशन के दौरान सनी अपनी भावनाएं काबू नहीं कर पाए और भरी सभा मे रो पड़े। सनी को रोता देख वहां बैठे सभी लोगों ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए चीयर करना शुरू कर दिया।

दरअसल दो दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार संतोषी और अनिल शर्मा के साथ बातचीत के दौरान सनी आंसू नहीं रोक पाए। जब संतोषी ने कहा कि मुझे लगता है कि सनी की प्रतिभा के साथ इंडस्ट्री ने न्याय नहीं किया लेकिन भगवान ने कर दिया तो यह सुन सनी रो पड़े।

सनी देओल ने अच्छी स्क्रिप्ट्स नहीं मिलने पर जताया अफसोस

सनी ने कहा कि मैं सच में लकी हूं। मैं बहुत इमोशनल हो जाता हूं यह मेरी प्रॉब्लम है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे राहुल रवैल जैसे फिल्मकार की फिल्म ‘बेताब’ से शुरुआत करने का मौका मिला। उन्होंने मुझे करिअर की तीन बेहतरीन फिल्में ‘बेताब’, ‘अर्जुन’ और ‘समंदर’ दीं। कुछ काम करता है कुछ नहीं लेकिन आज भी लोग मुझे मेरी फिल्मों के लिए याद रखते हैं।

मैं यहां अपनी फिल्मों की वजह से खड़ा हूं। मेरी जिंदगी में स्ट्रगल तब शुरू हुआ जब मुझे अच्छी स्क्रिप्ट्स नहीं मिली और कुछ सही से नहीं हो रहा था। मैंने इस बीच फिल्में की लेकिन 20 साल का गैप हो गया था, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। मैंने हमेशा आगे बढ़ने का प्रयास किया। मैंने फिल्म दुनिया जॉइन की क्योंकि मैं एक्टर बनना चाहता था।

‘गदर’ की भारी सफलता के बावजूद मुझे अच्छे काम के लिए स्ट्रगल करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि 66 वर्षीय सनी ने संतोषी के साथ भी घायल, घातक, दामिनी जैसी फिल्मों में काम किया है। साथ ही उन्हें अनिल शर्मा के साथ ‘गदर’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला।