गत 26 अप्रैल को प्रदर्शित हुई मार्वल स्टूडियो की ‘एवेंजर्स एंड गेम’ ने विश्व भर में कमाई का नया इतिहास बनाते हुए स्वयं को कालजयी फिल्मों में शामिल करवा लिया है। इस फिल्म ने दुनिया भर के दर्शकों को न सिर्फ अपने साथ जोड़ा अपितु अपने अन्त से दर्शकों को रोने पर मजबूर कर दिया। विशेष रूप से दर्शक इस बात को पचा नहीं पाए हैं कि उनका सबसे प्यारा सुपर हीरो ‘आयरन मैन’ अब नहीं रहा है। अब उन्हें इस किरदार को दोबारा देखना मुश्किल नजर आ रहा है। ‘एंडगेम’ दर्शकों के लिए काफी भावनात्मक साबित हुई। ‘आयरनमैन’ का मर जाना दर्शकों को काफी दुखी कर गया। वे इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे कि उनका फेवरिट आयरनमैन फिल्म के अंत में मर गया। अब मार्वेल यूनिवर्स की तरफ से आयरनमैन उर्फ टोनी स्टार्क का आखिरी संदेश पोस्ट किया गया है।
टोनी स्टार्क की ओर से लिखा गया है, ‘हर कोई हैपी एंडिंग चाहता है। है न। लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है। शायद इस बार न हो। जब आप इसे दोबारा प्ले करेंगे तो मुझे उम्मीद है कि तब कोई जश्न होगा। मुझे उम्मीद है कि परिवार एक बार फिर साथ होंगे, मुझे उम्मीद है कि सब वापस मिलेगा और यह ग्रह पहले की तरह सामान्य हो चुका होगा। क्या दुनिया थी यह! अगर आज से 10 साल पहले कोई हमसे कहता कि हम अकेले नहीं हैं तो मैं इतना हैरान नहीं होता, लेकिन लेकिन वहां से अच्छी और बुरी ताकतें आमने-सामने आईं। सच्चाई यही है कि हमें आगे बढऩे का रास्ता तलाशना होगा। मैंने सोचा कि मैं पहले ही एक ग्रीटिंग मेसेज रिकॉर्ड कर लूं ताकि अगर मेरी मौत हो गई तो इसे सुना जा सके। सच कहूं तो मौत कभी अचानक नहीं होती है। इस बार हम समय में यात्रा कर रहे हैं और कल को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में जिंदा वापस लौटने की संभावना न के बराबर है और यह सोचकर मैं बहुत दिमाग लगा चुका। फिर भी जाना ही तो एक हीरो वाली बात है।
अंत सफर का ही एक हिस्सा है। वैसे, मैं इतना क्यों सोच रहा हूं। सबकुछ ठीक हो जाएगा और जैसा होना चाहिए, वैसा ही होगा। लव यू 3000- टोनी स्टार्क’ टोनी स्टार्क ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उसने अगली पीढ़ी को संदेश दिया है। टोनी का कहना है, ‘यह मेरे बारे में नहीं है। यह तुम्हारे बारे में नहीं है। यह हमारे बारे में भी नहीं है। यह एक विरासत के बारे में है। यह उस बारे में है कि हम क्या चुनते हैं और हम आने वाली पीढिय़ों के लिए क्या छोडक़र जाते हैं।’