‘एक्समैन—डार्क फीनिक्स’: बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है चौंकाने वाला कारनामा

भारत में हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज पिछले तीन-चार साल में जितनी तेजी से बढ़ा है उसे देखते हुए अब बॉलीवुड भी चिन्तित नजर आ रहा है। गत 26 अप्रैल को प्रदर्शित हुई मार्वल स्टूडियो की फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने जिस तरह से भारतीय बॉक्स ऑफिस की पहली तिमाही में प्रदर्शित फिल्मों को मात दी है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि हॉलीवुड की आने वाली कुछ फिल्में और ऐसा कारनाम कर सकती हैं। ‘एवेंजर्स- एंडगेम’ तो अभी भी देश के बॉक्स ऑफिस पर तूफानी तरीके से कमाई में जुटी है। यह फिल्म अब तक 350 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। जबकि आने वाले दिनों में भी ये मजबूती से सिनेमाघरों में खड़े रहने का इशारा दे रही है।

‘एवेंजर्स एंडगेम’ का खुमार अभी उतरने का नाम नहीं ले रहा है और ऐसे में हॉलीवुड की एक और सुपरपावर फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म का निर्माण भी मार्वल स्टूडियो ने किया है। ऐसा लगता है ‘एवेंजर्स एंडगेम’ में मारे गए एवेंजर्स को नए तरीके से मार्वल अपनी फिल्मों में जिंदा करता जा रहा है। यह फिल्म ईद के मौके पर भारत में 5 जून को प्रदर्शित होने जा रही है।
ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली इस हॉलीवुड फिल्म को सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ से तगड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। हालांकि मुकाबले में एक रोचक मोड़ यह है कि उसी दिन विश्व कप क्रिकेट का पहला मैच है जिसमें भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबला करेगा। ऐसे में यह अनुमान लगाना कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफल होगी मुश्किल है। सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को हॉलीवुड फिल्म ‘एक्समैन- डार्क फीनिक्स’ कड़ी चुनौती दे सकती है। ऐसे में शुरुआती तीन दिन फिल्म के कारोबार के लिए काफी मुश्किलों भरे होने वाले हैं। अगर सलमान खान की फिल्म को शुरू में ही दर्शकों ने हाथोंहाथ ले लिया तो यह मुसीबत कम हो सकती है। लेकिन अगर इसका हाल ‘रेस 3’ या ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ जैसा हुआ तो हॉलीवुड फिल्म इसे क्रैश करने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी।

ऐसे में अगर सुपरपावर दुश्मन से आम इंसानों की लड़ाई वाली यह हॉलीवुड फिल्म दर्शकों को भा गई तो यह भी सिनेमाघरों में चौंकाने वाला प्रदर्शन कर सकती है। एवेंजर्स की सफलता ने हॉलीवुड फिल्मों के लिए भारतीय दरवाजे पूरी तरह से खोल दिए हैं। युवा दर्शक हॉलीवुड फिल्मों का पूरी तरह से दीवाना बना हुआ है। एक्स मैन सीरीज भी खासी लोकप्रिय सीरीजों में शुमार रही है। हो सकता है शुरूआती तीन दिनों में इस फिल्म को पसन्द करने वाले दर्शक अपनी माउथ पब्लिसिटी के जरिये इसे ‘भारत’ पर हावी कर दें जिसके चलते यह रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करने में सफल हो सकती है।