शाहरुख से डरा हॉलीवुड, बदली ‘एक्वामैन’ की प्रदर्शन तिथि, भारत में एक सप्ताह पहले होगी रिलीज़

बॉलीवुड के गलियारों में दो दिन से एक समाचार बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इन समाचारों में कहा जा रहा है कि हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म प्रदर्शक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से काफी डरे-सहमे रहते हैं, जिसके चलते वे बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों का प्रदर्शन उनकी फिल्म के सामने नहीं करते हैं। इस चर्चा का कारण बनी है आगामी शुक्रवार को प्रदर्शित होने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘एक्वामैन (Aquaman)’ जो पहले 21 दिसम्बर को भारत में हॉलीवुड के साथ ही शाहरुख खान की ‘जीरो (ZERO)’ के सामने बॉक्स ऑफिस पर टकराव लेने जा रही थी। लेकिन अब यह फिल्म एक सप्ताह पूर्व ही भारत में प्रदर्शित हो रही है, जबकि हॉलीवुड में यह 21 दिसम्बर को ही प्रदर्शित होगी।

बॉलीवुड गलियारों में हॉलीवुड वालों के शाहरुख खान से डरने के जो समाचार आ रहे हैं वह भ्रमित करने वाले हैं। यदि हॉलीवुड शाहरुख खान से इतना ही डरता तो वह उस वक्त क्यों नहीं डरा जब उनकी हिन्दी फिल्म ‘फैन’ का प्रदर्शन हुआ था। उस वक्त हॉलीवुड ने अपनी जबरदस्त हिट फिल्म ‘जंगल बुक’ को भारत में उसी दिन प्रदर्शित किया था जब शाहरुख खान की ‘फैन’ का प्रदर्शन हुआ था। ‘फैन’ असफल हुई और ‘जंगल बुक’ हॉलीवुड की पहली भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी फिल्म बनने के साथ-साथ उसने 200 करोड़ का कारोबार करते हुए एक नई परम्परा हॉलीवुड फिल्मों के लिए शुरू की।

गौरतलब है कि ‘एक्वामैन’ डीसी कॉमिक्स के फेमस कैरेक्टर एक्वामैन पर आधारित है। फिल्म में अभिनेता जेसन मोमोआ आर्थर कैरी एक्वामैन के किरदार में हैं। जेसन मोमोआ की सुपर हीरो के रूप में यह पहली सोलो फिल्म है। भारत में भी इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। ‘एक्वामैन’ भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर भारतीय बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से संतुष्ट नजर आ रहा है। उसे उम्मीद है कि यह फिल्म में अच्छी ओपनिंग देने के साथ ही बेहतरीन कारोबार करेगी। हालांकि इसी दिन ‘एक्वामैन’ को तमिल और तेलुगु में मलयालम भाषा की फिल्म ‘ओडियन’ से दक्षिण भारत में कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। कहा जा रहा है कि दक्षिण में ‘एक्वामैन’ को सफलता प्राप्त नहीं होगी। वर्ष 2018 में भारत में अब तक जितनी भी हॉलीवुड फिल्मों—ऐवेेंजर्स इन्फिनिटी वॉर, वंडरवुमैन, मिशन इंपॉसिबल ने बेहतरीन कमाई की है।

हाल ही में इस फिल्म को भारत में प्रदर्शित करने वाले साजिद कुरैशी ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा है कि, ‘एक्वामैन’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत में ही नहीं विश्व के अन्य देशों में इस फिल्म का इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चीन में अपने शुरुआती दिन में ‘एक्वामैन’ ने 169 मिलियन कमाई की है, जो अपने आप में एक बड़ी बात है। इसके बाद हमें उम्मीद है कि यह भारत में भी ब्लॉक बस्टर फिल्म साबित होगी।