81वें जन्मदिन से पहले फैंस के लिए अमिताभ से जुड़ीं ये चीजें होंगी नीलाम, रजनीकांत ने नहीं की कंगना की तारीफ

सदी के महानायक के रूप में मशहूर हो चुके अमिताभ बच्चन की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। उन्हें दर्शकों का मनोरंजन करते 50 से ज्यादा साल हो चुके हैं। वे आज 80 साल की उम्र में भी एक्टिंग की दुनिया में बराबर एक्टिव हैं। बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है। अमिताभ इन दिनों रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) को होस्ट कर टीवी पर छाए हुए हैं। उनके जोशो-खरोश में कोई कमी नहीं है।

शो के दौरान साफ नजर आता है कि ऑडियंस भी उन्हें भरपूर चाहती है। अमिताभ 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मनाएंगे। बिग बी के साथ ही उनके तमाम फैंस के लिए यह बर्थडे काफी खास होगा। इसकी वजह ये है कि अमिताभ के जन्मदिन से पहले उनकी कई यादगार चीजें नीलामी के लिए रखी जाएंगी। बता दें कि 5 से 7 अक्टूबर तक नीलामी होगी। ये ऑक्शन रिवाज एंड आईव्स की ओर से कराई जा रही है। 'बच्चनेलिया' टाइटल से ये प्रोग्राम अमिताभ के शानदार करिअर को सलामी देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

नीलामी में अमिताभ के आइकॉनिक फिल्म पोस्टर, तस्वीरें, लॉबी कार्ड, शोकार्ड, तस्वीरें, फिल्म बुकलेट और ओरिजनल आर्टवर्क शामिल हैं। 'जंजीर', 'दीवार', ‘फरार' के शोकार्ड सेट, 'शोले' के फोटोग्राफिक स्टिल्स, 'शोले' की रिलीज के बाद आयोजित रमेश सिप्पी की विशेष पार्टी की चार निजी तस्वीरें, 'मजबूर' के रेयर पोस्टर, 'मि. नटवरलाल', 'द ग्रेट गैम्बलर', 'कालिया', 'नसीब', 'सिलसिला' और मशहूर ग्लैमर फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष द्वारा शूट किया गया अमिताभ का एक रेयर स्टूडियो पोट्रेट भी नीलामी में होगा।

रजनीकांत ने ‘चंद्रमुखी 2’ फिल्म की तारीफ की, लेकिन नहीं लिया कंगना का नाम

एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड मूवी 'चंद्रमुखी 2' सिनेमाघरों में गुरुवार (28 सितंबर) को रिलीज हुई। इसमें एक्टिंग के लिए अभिनेता राघव लॉरेंस और अभिनेत्री कंगना रनौत की तारीफ हो रही है। इस बीच साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत ने भी फिल्म की सराहना की, लेकिन इसमें कंगना का जिक्र नहीं किया।दरअसल रजनीकांत ने फिल्म की तारीफ करते हुए एक स्पेशल नोट लिखा और उसे शेयर किया। ये नोट तेजी से वायरल हो रहा है।

हालांकि फैंस को यह बात अखर रही है कि उन्होंने कंगना की तारीफ क्यों नहीं की। वे जानना चाह रहे हैं कि क्या रजनीकांत को कंगना का रोल पसंद नहीं आया। राघव ने रजनीकांत की पोस्ट की शेयर करते हुए लिखा, 'इसने मेरा दिन बना दिया, मेरे भाई, मेरे गुरु, मेरे थलाइवा सुपरस्टार की ओर से एक आश्चर्यजनक प्रेम नोट। हमें चंद्रमुखी 2 के लिए और क्या प्रशंसा चाहिए। आपका प्रोत्साहन हमारे लिए बहुत मायने रखता है। धन्यवाद थलाइवा, गुरुवे शरणम्।'

उल्लेखनीय है कि रजनीकांत की 10 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ ने पूरी दुनिया में जबरदस्त बिजनेस किया था। बात अगर ‘चंद्रमुखी 2’ की करें तो यह फिल्म हॉरर कॉमेडी जॉनर की है। इसे 50 से 60 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। इसने दो दिन में करीब 12 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।