कोरोना संक्रमित हुईं हिना खान, कहा- सभी की दुआओं की जरूरत है

कोरोना की दूसरी लहर ने बॉलीवुड कलाकारों को भी संक्रमित किया है। रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, आर. माधवन, परेश रावल, आमिर खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, पूजा हेगड़े और कुमुद मिश्रा के बाद हिना खान भी कोरोना की चपेट में आ गई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट करके खुद इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील की है। बता दे, 20 अप्रैल को हिना खान के पिता का निधन हो गया था।

हिना ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, 'इस बहुत मुश्क‍िल और चुनौती भरे दौर में, मैं कोव‍िड-19 से संक्रमित हो गई हूं। डॉक्टरों के मार्गदर्शन में, मैंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है और सभी जरूरी प्रोटोकाल का पालन कर रही हूं। जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं, उनसे आग्रह करती हूं कि वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मुझे आपकी दुआओं की आवश्यकता है, सेफ रहें और अपना ख्याल रखें'।

हिना के पिता का निधन

गौरतलब है कि 20 अप्रैल को हिना खान के पिता का निधन हो गया था। जानकारी के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया था। उस वक्त एक्ट्रेस अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए कश्मीर गई हुई थीं। वहीं पिता के निधन की खबर पाकर हिना खान फौरन मुंबई लौटी थीं। हिना के पिता के निधन पर फैंस से लेकर कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया के जरिए शोक जाहिर किया था।