कांस फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन 15 मई को भारतीय टीवी जगत की जानी मानी अदाकार हिना खान ने अपना दमदार डेब्यू किया। छोटे पर्दे के बड़े सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की 2’ फेम हिना खान जब रेड कारपेट पर उतरीं तो सबकी नजरें उन पर थम गईं।
हिना ने इंटरनेशनल डिजाइनर जाइद नक्कड के कलेक्शन का डीप नेक ट्रांसपरेन्ट ग्रे गाउन पहना हुआ था। इस लुक के लिए उन्होंने लाइट मेकअप के साथ पीच कलर की लिपस्टिक लगाई थी और बाल बांध रखे थे। हिना खान के एक्सेसरीज के रूप में केवल खूबसूरत सी ईयररिंग्स पहने हुए नजर आ रही थीं। हिना इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।खुद हिना ने भी अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वो वहां मौजूद सभी कैमरामैन को पोज दे रह हैं। फोटो शेयर करते हुए हिना ने लिखा है, कांस 2019 ये सिर्फ एक तस्वीर नहीं बल्कि भगवान का इशारा है।