हिना खान और रश्मि देसाई को आई सिद्धार्थ की याद, संकट में कट रहे ‘लगान’ की एक्ट्रेस के दिन

बिग बॉस-13 के विजेता और टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इस खबर से पूरे मनोरंजन जगत और सिद्धार्थ के फैन्स के दिलों को तोड़ दिया था। सिद्धार्थ के साथ बिग बॉस-14 में तूफानी सीनियर बनकर धूम मचाने वालीं हिना खान भी अभी तक सदमे में हैं। हिना ने सिद्धार्थ संग हुई अपनी एक पुरानी बातचीत को याद किया है। हिना ने बताया कि मुझे याद है जब मेरे पिता का निधन हुआ था तब सिद्धार्थ ने मुझे फोन किया था।

मैंने उसके फोन का जवाब नहीं दिया था। फिर उसने मुझे मैसेज किया था। मैं 2-3 मिनट तक उससे बात करती रही। उसने मुझे चीयर अप करने की कोशिश की। तब मेरे चेहरे पर मुस्कान थी। मैं उस चैट को आपके साथ साझा नहीं कर सकती लेकिन अभी भी मैं उस चैट को पढ़ती हूं। मैं ये चैट उसकी फैमिली के साथ भी शेयर करूंगी ताकि उनके चेहरे पर भी मुस्कान आए। यकीनन ही वे सिद्धार्थ की ज्यादा से ज्यादा यादों को संजोने की कोशिश कर रहे होंगे।


सिद्धार्थ की मौत की खबर सुन रश्मि ने रोक दिए थे सारे प्रमोशन

सिद्धार्थ की को स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई को भी उनकी मौत से गहरा सदमा लगा है। ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में रश्मि ने कहा कि मैंने अपने जीवन में बहुत मुश्किल वक्त देखा है लेकिन काम से कभी समझौता नहीं किया। सिद्धार्थ बहुत खास थे, इसमें कोई शक नहीं कि हम लड़े थे, हमारे मुद्दे थे लेकिन दिन के अंत में एक अच्छी दोस्ती हो जाती थी और हमने एक-दूसरे की परवाह भी की है।

जैसे ही मुझे सिद्धार्थ के दुनिया से जाने की खबर मिली मैंने अपने गाने के सारे प्रमोशन रोक दिए, मैं भाग्यशाली हूं कि हमारे निर्माता शाहजेब आजाद ने मेरी स्थिति को समझा और मुझे शोक मनाने की अनुमति दी। उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ और रश्मि को एक साथ ‘दिल से दिल तक’ में पार्थ और शोरवोरी का रोल निभाते हुए देखा गया था। दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी चली थीं। बिग बॉस-13 में जब दोनों आए तो कई मौकों पर उनकी दोस्ती भी देखी गई थी।


परवीना बानो के लिए सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से ऐसी कई खबरें आ रही हैं, जिनमें कलाकारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म ‘लगान’ में ‘केसरिया’ की भूमिका में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस परवीना बानो के सामने भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। वे इन दिनों पाई-पाई को मोहताज हैं। आमिर खान की सुपरहिट मूवी ‘लगान’ से करियर की शुरुआत करने वालीं परवीना को इस फिल्म के बाद कई उम्मीदें थी, लेकिन वे खराब सेहत ने तोड़ दी। 42 वर्षीय परवीना पिछले 11 साल से बेरोजगार हैं। इलाज में उनकी जमा पूंजी खत्म हो गई। परवीना ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया। परवीना को साल 2011 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था।

इसके बाद धीरे-धीरे तबीयत और बिगड़ती चली गई और जितनी भी बचत थी सब खत्म हो गई। आज परवीना दवाई तो दूर रोटी के लिए भी मोहताज हैं। दवाई के लिए हर सप्ताह 1800 रुपए की जरूरत पड़ती है। पति से अलग होने के बाद घर सिर्फ उनकी कमाई से चलता था। वे छोटी बहनों और बेटी के साथ रहती हैं। परिवार के पास कमाई का कोई साधन नहीं है। इस बीच एक बार फिर एक्टर सोनू सूद मसीहा बनकर उभरे हैं। सोनू ने परवीना के लिए न सिर्फ राशन बल्कि एक महीने की दवाइयों की भी व्यवस्था करा दी है। उल्लेखनीय है कि सोनू कोरोनाकाल की शुरुआत से ही किसी न किसी तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं।