Happy Birthday 2 Stars : 78 साल की हुईं एक्ट्रेस तनुजा, एक्टर प्रेम चोपड़ा मना रहे 86वां जन्मदिन

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तनुजा आज गुरुवार (23 सितंबर) को अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं। तनुजा का जन्म मुंबई में कवि व निर्देशक कुमारसेन समर्थ और एक्ट्रेस शोभना समर्थ के घर हुआ था। तनुजा ने करियर की शुरुआत सात साल की उम्र में वर्ष 1950 में अपनी मां के होम प्रोडक्शन की फिल्म हमारी बेटी से की। इसी फिल्म से तनुजा की बड़ी बहन नूतन ने बतौर लीड एक्ट्रेस शुरुआत की थी। 13 साल की होने पर तनुजा पढ़ाई के लिए स्विट्जरलैंड चली गईं। वे 1958 में छबीली फिल्म में मुख्य एक्ट्रेस थीं। वर्ष 1961 में रिलीज फिल्म हमारी याद आएगी तनुजा के करियर की महत्वपूर्ण फिल्म रही। बंगला फिल्मों में तनुजा की जोड़ी उत्तम कुमार और सौमित्र चटर्जी के साथ काफी पसंद की गई। तनुजा ने गुजराती, मराठी, मलयालम और पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी काम किया।


तनुजा की शोमू मुखर्जी से हुई शादी, हैं दो बेटियां काजोल व तनीषा

तनुजा ने शशधर मुखर्जी के सबसे छोटे बेटे शोमू मुखर्जी से वर्ष 1973 में शादी कर ली। तनुजा की दो बेटियां है। काजोल ने 90 के दशक में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। उनकी छोटी बहन तनीषा मुखर्जी को फिल्मी दुनिया रास नहीं आई। रूपहले पर्दे पर तनुजा व राजेश खन्ना की जोड़ी काफी पसंद की गई। वर्ष 1967 में पैसा या प्यार के लिए तनुजा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला। तनूजा की प्रमुख फिल्मों में नई उमर की नई फसल, भूत बंगला, बहारें फिर भी आएंगी, ज्वेल थीफ, दो दुनी चार, जीने की राह, गुस्ताखी माफ, पैसा या प्यार, पवित्र पापी, बचपन, हाथी मेरे साथी, दूर का राही, मेरे जीवन साथी, दो चोर, एक बार मुस्करा दो, अनुभव, अमीर-गरीब, इम्तिहान, प्रेम रोग, बेखुदी, साथिया, खाकी के नाम शुमार हैं।


विलेन के किरदार में खूब चले प्रेम चोपड़ा

हिन्दी सिनेमा में जब भी विलेन का जिक्र होगा तो प्रेम चोपड़ा का नाम जरूर लिया जाएगा। अपने काम के दम पर वे फैंस के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे। प्रेम आज गुरुवार (23 सितंबर) को 86 साल के हो गए हैं। उनका जन्म लाहौर में हुआ था। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक प्रेम ने कोविड-19 की वजह से जन्मदिन परिवार के साथ ही मनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मैं बर्थडे परिजनों के साथ मनाऊंगा। घर में सुबह हवन के बाद हम सभी लंच और डिनर पर एक साथ मिलेंगे। पहले चीजें अलग थीं। हर बार जन्मदिन पर मेरे सभी दोस्त आते थे और बस पार्टी का आनंद लेते थे लेकिन अब कोविड की वजह से बड़ी पार्टियां नहीं हो सकती और हमें ऐसा करने की भी इजाजत भी नहीं है। इसलिए केवल करीबी परिवारवालों के साथ ही रहना अच्छा है। मैं आशा करता हूं कि हर कोई अच्छा जीवन जिए।


बॉबी और सौतन के इन डायलॉग ने दी विशेष पहचान

उल्लेखनीय है कि प्रेम चोपड़ा का बॉबी फिल्म का प्रेम नाम है मेरा...प्रेम चोपड़ा तथा सौतन का मैं वो बला हूं जो शीशे से पत्थर तोड़ता हूं जैसे कई डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। वे जल्द ही वो फिल्म बंटी और बबली 2 में दिखाई देंगे। वे 60 साल के करियर में 380 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। उनकी प्रमुख फिल्मों में उपकार, शहीद, पूरब और पश्चिम, दो रास्ते, कटी पतंग, दो अनजाने, जादू टोना, काला सोना, दोस्ताना, क्रांति, फूल बने अंगारे, राजा बाबू के नाम शुमार हैं। पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो प्रेम की शादी राजकपूर की पत्नी कृष्णा की बहन उमा से हुई है। प्रेम की तीन बेटियां हैं। रकिता की शादी राहुल नंदा, पुनीता की विकास भल्ला और और प्रेरणा की शरमन जोशी से हुई है।