जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया की फिल्म ‘उलझ’ दो दिन पहले शुक्रवार (2 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को बढ़िया रिस्पोंस नहीं मिला और दर्शकों ने थिएटर का रुख नहीं किया। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भट्टा बैठता दिख रहा है। इसने अभी तक 4 करोड़ रुपए भी नहीं कमाए। इस बीच जब गुलशन से इस फिल्म के बिजनेस के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिल्म मेकिंग बहुत ही मुश्किल बिजनेस है।
गुलशन ने अपने एक्स (ट्विटर) पेज पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा, “संघर्ष वो नमक है जो सफलता का स्वाद और बढ़ा देता है। जो संघर्ष नहीं करते वो कभी कुछ ऐसा हासिल नहीं कर पाएंगे जिसका वो सपना देखा करते हैं। ये एक मुश्किल बिजनेस है।” जब एक फैन ने गुलशन के लिए लिखा कि ओटीटी ही फ्यूचर है जहां कई फिल्मों को ऑडियंस से बहुत प्यार और तारीफें मिली हैं तो गुलशन ने जवाब दिया कि फीचर फिल्में बड़े पर्दे पर दिखाए जाने के लिए बनती हैं। हिट फ्लॉप तो चलता रहता है।
मैं कई चीजों को लेकर जितना व्यावहारिक हूं, उस हिसाब से मैं सिनेमा के मामले में अपने आदर्शवाद को कभी दरकिनार नहीं कर सकता हूं। मैं लोगों से इसे समझने की उम्मीद भी नहीं करता हूं। यह मेरे लिए बहुत निजी बात है। उल्लेखनीय है कि 46 वर्षीय गुलशन साल 2010 से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और कई फिल्मों व वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।
‘उलझ’ के बारे में बात करें तो इस फिल्म को सुधांशु सरिया ने डायरेक्ट किया है। इसमें जान्हवी एक आईएएस ऑफिसर के रोल में हैं जो सबसे कम उम्र की डिप्टी हाई कमिश्नर बनती हैं। उनके साथ काम करने वाले उन्हें नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) की मदद से आगे बढ़ने वाली कहते हैं। फिल्म में आदिल हुसैन, रोशन मैथ्यू और मियांग चैंग भी हैं।
कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ सिनेमाघरों में 12 जुलाई को हुई थी रिलीजसाउथ इंडियन स्टार कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ सिनेमाघरों में प्रदर्शन के बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। फिल्म रिलीज होने के एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर दस्तक देने को पूरी तरह से तैयार है तो जो लोग इसे थिएटर्स में नहीं देख पाए हैं वो इसे घर बैठे देख सकते हैं। फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
नेटफ्लिक्स ने सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही ‘इंडियन 2’ के पोस्ट-थियेट्रिकल OTT अधिकार खरीद लिए थे। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 50 करोड़ रुपए ही कमा पाई। आज 4 अगस्त को नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पर 'इंडियन 2' के पोस्टर के साथ फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का खुलासा किया। आप इस फिल्म को चार भाषाओं में देख सकते हैं।
‘इंडियन 2’ में कमल हासन के साथ रकुलप्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, प्रिया भवानी शंकर, सिद्धार्थ, जेसन लैम्बर्ट, गुलशन ग्रोवर और बॉबी सिम्हा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म साल 1996 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल है। उसमें कमल के साथ मनीषा कोईराला और उर्मिला थे। कमल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले एक सजग व्यक्ति सेनापति के रूप में अपनी भूमिका को दोहराया है। फिल्म के निर्देशक एस. शंकर हैं।