‘लगान’ फेम एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह हुईं 41 की, अध्यात्म की राह पकड़ी, शादी का नहीं कोई इरादा

लगान और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मों की एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। ग्रेसी का जन्म 20 जुलाई 1980 को दिल्ली में हुआ था। कुछ हिट फिल्मों के बाद ग्रेसी के हाथ ऐसी कोई फिल्म नहीं लगी जो उन्हें लोकप्रियता दिलाती। इस कारण उन्होंने मजबूरी में बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया। फिल्मों में आने से पहले ग्रेसी टीवी इंडस्ट्री में छाप छोड़ चुकी थीं।

वर्ष 1997 में अमानत सीरियल में ग्रेसी ने डिंकी का किरदार निभाया। कुछ और सीरियल में काम करने के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे। उन्होंने डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान में आमिर खान के अपोजिट काम कर बॉलीवुड में एंट्री की। ग्रेसी उस रोल में इतना रम गई कि वे आस-पास के लोगों से बात तक नहीं करती थी। इस कारण लोग उन्हें घमंडी समझने लगे थे।

‘रोल हासिल करने के लिए पसंद नहीं थी चापलूसी’

ग्रेसी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं मेहनत कर सकती हूं, चापलूसी नहीं। फिल्म इंडस्ट्री की खेमेबाजी मुझे समझ नहीं आती। रोल हासिल करने के लिए प्रोड्यूसर के पास जाना, पार्टी अटैंड करना ये सब मुझे पंसद नहीं था। मुझे पता ही नहीं चला कि कब मेरे पास काम आना बंद हो गया। उन्होंने फिर से टीवी का रुख किया और संतोषी मां शो में लीड रोल प्ले किया। ग्रेसी के माता-पिता चाहते थे कि वह इंजीनियर बनें, लेकिन मॉडलिंग में आ गईं।

नृत्य से विशेष लगाव, समारोहों में करती हैं भरतनाट्यम

बचपन से ही ग्रेसी का रुझान अध्यात्म की ओर था। बॉलीवुड में असफलता के बाद उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली। वे ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़ गई हैं। कई बार वहां होने वाले समारोहों में भरतनाट्यम भी करती हैं। ग्रेसी ने अभी तक शादी नहीं की है और आगे भी उनकी कोई योजना नहीं है। लोग उन्हें दीदी कहते हैं और आशीर्वाद भी लेने आते हैं। उन्होंने मुस्कान, ये है जिंदगी, चंचल, देशद्रोही, देख भाई देख, डेंजरस इश्क, कयामत ही कयामत सहित दक्षिण की फिल्मों में भी काम किया है।